scorecardresearch
 
Advertisement

द बंगाल फाइल्स

द बंगाल फाइल्स

द बंगाल फाइल्स

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की आगामी हिंदी फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' (The Bengal Files) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म आधुनिक भारतीय इतिहास पर आधारित उनकी चर्चित "फाइल्स ट्राइलॉजी" की तीसरी और अंतिम कड़ी है, जिसमें पहले 'द ताशकंद फाइल्स' (2019) और 'द कश्मीर फाइल्स' (2022) शामिल हैं.

फिल्म का विषय 1946 के 'ग्रेट कलकत्ता किलिंग्स' पर केंद्रित है, जो भारत के स्वतंत्रता संग्राम और विभाजन से पहले हुए सबसे भयावह सांप्रदायिक दंगों में से एक था. 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगा. यह दिन भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है.

फिल्म में 1940 के दशक में अविभाजित बंगाल में फैले सांप्रदायिक हिंसा को दिखाया गया है, जिसमें मुख्य रूप से 'डायरेक्ट एक्शन डे' (16 अगस्त 1946) और नोआखाली दंगे जैसी घटनाएं शामिल हैं. इन घटनाओं को एक हिंदू नरसंहार के रूप में भी देखा जाता है.

कहानी में टिप्पेरा (अब कोमिल्ला, बांग्लादेश) और बंगाल प्रेसीडेंसी के अन्य हिस्सों में फैली हिंसा को भी फिल्म की सिनेमाई प्रस्तुति के माध्यम से दर्शाया गया है. यह फिल्म उन असली घटनाओं पर आधारित है, जिन्होंने भारत की आज़ादी और विभाजन की दिशा को गहराई से प्रभावित किया.

हालांकि पहले इसे 'द दिल्ली फाइल्स' कहा जा रहा था, लेकिन निर्देशक ने इसे 'द बंगाल फाइल्स' नाम देने का निर्णय लिया, ताकि यह दर्शाया जा सके कि "भारत का भाग्य दिल्ली में नहीं, बल्कि बंगाल में लिखा गया था."

फिल्म से उम्मीद की जा रही है कि यह न केवल ऐतिहासिक तथ्यों को सामने लाएगी, बल्कि एक बार फिर सामाजिक और राजनीतिक विमर्श को जन्म देगी, जैसा कि 'द कश्मीर फाइल्स' के समय देखा गया था.
 

और पढ़ें

द बंगाल फाइल्स न्यूज़

Advertisement
Advertisement