scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • स्पेशल ऑप्स । वेब सीरीज

स्पेशल ऑप्स । वेब सीरीज

स्पेशल ऑप्स । वेब सीरीज

स्पेशल ऑप्स । वेब सीरीज

हॉटस्टार स्पेशल्स की चर्चित वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' (Special Ops) ने भारतीय डिजिटल मनोरंजन जगत में एक अलग पहचान बनाई है. नीरज पांडे द्वारा निर्देशित यह सीरीज भारतीय खुफिया एजेंसी RAW (Research and Analysis Wing) के एक फिक्शनल मिशन पर आधारित है, जिसमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई, गुप्तचर नेटवर्क और देशभक्ति की भावना को बखूबी दर्शाया गया है.

'स्पेशल ऑप्स' की कहानी मुख्य रूप से हिम्मत सिंह (के.के. मेनन) नामक एक वरिष्ठ RAW अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक अंतरराष्ट्रीय आतंकी को पकड़ने की वर्षों पुरानी कोशिशों में जुटा है. वह मानता है कि भारत में हुए बड़े आतंकी हमलों के पीछे एक ही मास्टरमाइंड है. इसके लिए वह एक विशेष टीम बनाता है जो विभिन्न देशों में फैली होती है.

इस सीरीज में के.के. मेनन ने हिम्मत सिंह के रूप में बेहद दमदार और परिपक्व अभिनय किया है. उनके साथ-साथ विपुल गुप्ता, सना खान, करन टाकर, मेहर विज, दिव्या दत्ता और विनय पाठक जैसे कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. सभी किरदारों ने अपने-अपने हिस्से को गंभीरता और सच्चाई के साथ निभाया है.

नीरज पांडे, जो ‘बेबी’, ‘स्पेशल 26’ जैसी फिल्में बना चुके हैं, उन्होंने 'स्पेशल ऑप्स' को बड़े पैमाने पर और इंटरनेशनल स्तर की प्रस्तुति दी है.

सीरीज का बैकग्राउंड म्यूजिक, सिनेमैटोग्राफी और एडिटिंग अत्यंत उम्दा है. इसकी थ्रिलर और एक्शन सीक्वेंस दर्शकों को शुरुआत से अंत तक बांधे रखते हैं. संवादों में गंभीरता और देशभक्ति का पुट साफ झलकता है.

 

और पढ़ें

स्पेशल ऑप्स । वेब सीरीज न्यूज़

Advertisement
Advertisement