scorecardresearch
 
Advertisement

निखिल सिद्धार्थ

निखिल सिद्धार्थ

निखिल सिद्धार्थ

निखिल सिद्धार्थ(Nikhil Siddharth) तेलुगु सिनेमा के एक अभिनेता हैं. उनका जन्म 1 जून 1985 भारत के वर्तमान तेलंगाना के हैदराबाद हुआ था (Nikhil Siddharth दील). निखिल ने फिल्म हैदराबाद नवाब (2006) के साथ एक सहायक निर्देशक के रूप में करियर की शुरुआत की (Nikhil Siddharth Debut).

उन्होंने कई फिल्मों छोटी भूमिकाएं निभाई हैं. उनकी फिल्म हैप्पी डेज (2007) में वह लीड रोल में थें. यह फिल्म सफल रही और उनकी एक सफल एक्टर में गिनती होने लगी. बाद में उन्होंने युवाथा (2008), स्वामी रा रा (2013), कार्तिकेय (2014), सूर्य बनाम सूर्या (2015), एकादिकी पोथावु चिन्नावदा (2016), केसव (2017), अर्जुन सुरवरम (2019) और कार्तिकेय 2 (2022) जैसी हिट फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई (Nikhil Siddharth Movies).

उन्होंने हैदराबाद पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा की और मुफखम जाह कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से स्नातक किया (Nikhil Siddharth Education). उनके पिता कॉर्टिकोबेसल डिजनरेशन से पीड़ित थे और 28 अप्रैल 2022 को उनका निधन हो गया (Nikhil Siddharth Father).

निखिल ने 14 मई 2020 को पल्लवी वर्मा से शादी की (Nikhil Siddharth Wife).

और पढ़ें

निखिल सिद्धार्थ न्यूज़

Advertisement
Advertisement