scorecardresearch
 
Advertisement

नतालिया जानोसजेक

नतालिया जानोसजेक

नतालिया जानोसजेक

नतालिया जानोसजेक (Natalia Janoszek) उन विदेशी कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने मेहनत और जुनून के दम पर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाई है. नतालिया जानोसजेक पोलैंड से ताल्लुक रखती हैं और हिंदी फिल्मों के जरिए भारत में फेमस हैं. उनको भारत में उनके अभिनय और डांस परफॉर्मेंस के लिए खास पहचान मिली. उन्होंने हिंदी सिनेमा के साथ-साथ दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम किया है. 

इसके अलावा वे कई रियलिटी शो और फैशन इवेंट्स में भी नजर आती रही हैं. 24 अगस्त 2025 से कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में नतालिया जानोसजेक बतौर प्रतियोगी शामिल हैं. यह शो रात 10:30 बजे और ओटीटी प्लेटफार्म जियो सिनेमा पर 9 बजे दिखाया जाएगा.

नतालिया जानोसजेक का जन्म 1990 में पोलैंड में हुआ. बचपन से ही उन्हें मॉडलिंग और डांसिंग का शौक था. कम उम्र से ही उन्होंने थिएटर और परफॉर्मिंग आर्ट्स में हिस्सा लेना शुरू किया. उनकी इसी लगन ने उन्हें इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म तक पहुंचाया.

नतालिया ने भारतीय सिनेमा में कदम फिल्म “ड्रीम गर्ल” और बाद में “फ्रीकी अली” जैसी फिल्मों से रखा. उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज और विज्ञापनों में भी काम किया, जिनमें उनके ग्लैमरस और आकर्षक अंदाज को खूब सराहा गया.

नतालिया जानोसजेक केवल भारत ही नहीं, बल्कि यूरोप और अमेरिका में भी लोकप्रिय हैं. उन्होंने कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स पर काम किया है और ग्लोबल लेवल पर भारतीय संस्कृति व सिनेमा को प्रमोट करने का भी काम करती हैं.

नतालिया सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं, जहां वह अपने फिल्मी प्रोजेक्ट्स, यात्रा और फिटनेस से जुड़े अपडेट शेयर करती हैं.

और पढ़ें

नतालिया जानोसजेक न्यूज़

Advertisement
Advertisement