9 SEPT 2025
Photo: Instagram @themridul_
बिग बॉस 19 में मृदुल तिवारी और पोलिश एक्ट्रेस नतालिया जानोसजेक की बॉन्डिंग पसंद की जा रही है. देसी छोरे संग विदेशी मैम की ये जोड़ी हिट है.
Photo: Instagram @themridul_
मृदुल नतालिया को हिंदी सिखाते हैं, दोनों एक दूसरे की घर में मदद करते हैं. वीकेंड का वार में सलमान दोनों को टीज करते हैं.
Photo: Screengrab
नताशा को प्रपोज करने को कहते हैं. दोनों को साथ में डांस करवाते हैं. उन्हें शादी को लेकर चिढ़ाया जाता है. नतालिया भी मृदुल की तारीफ करते नहीं थकती हैं.
Photo: Instagram @nataliajanoszek
लेकिन लगता है नतालिया को लेकर मृदुल सीरियस हो गए हैं. फैंस का मानना है वो नतालिया को लेकर फील करने लगे हैं. ये रिश्ता उनकी तरफ से दोस्ती से ज्यादा हो चुका है.
Photo: Screengrab
बीते एपिसोड में मृदुल की बातों से इसकी झलक देखने को मिली. उन्होंने नतालिया को बताया कि उन्हें अच्छा नहीं लगता जब वो बसीर से बात करती हैं.
Photo: Instagram @themridul_
वो नतालिया से कहते हैं- अगर मैं किसी लड़की को पसंद करता हूं, वो किसी से भी बात कर सकती है. लेकिन जैसे वो मुझसे बात करती है, वैसे किसी और से बात नहीं कर सकती.
Photo: Instagram @themridul_
''अगर तुम मेरी दोस्त हो, तो इस घर में सब मेरी बहनें हैं तुम्हें छोड़कर. तुम सबसे अलग हो, स्पेशल हो. अगर तुम नहीं चाहती तो कोई बात नहीं. मैं खुद को कंट्रोल करूंगा. कोई दिक्कत नहीं है.''
Photo: Instagram @themridul_
लेकिन अगर तुम मेरी दोस्त हो तो मैं नहीं चाहूंगा जैसे तुम मुझसे बात करती हो, बाकियों से भी करो. क्योंकि मुझे बुरा लगता है.
Photo: Instagram @themridul_
मृदुल का इशारा यहां पर बसीर को लेकर था. क्योंकि इन दिनों नतालिया को बसीर संग बैठे हुए देखा जा रहा है. ये बात मृदुल को अच्छी नहीं लगी.
Photo: Screengrab
नतालिया ने जवाब देते हुए कहा कि अभिषेक ने मेरा बेड छीना तो तुमने मेरे लिए क्या किया. तुमने मुझे कैसे सपोर्ट किया. बसीर ने मुझे अपना बेड दिया.
Photo: Instagram @themridul_
तुमने मेरा सपोर्ट नहीं किया. तुम अभिषेक के साथ रहे. तुम ज्यादातर वक्त अभिषेक के साथ रहते हो. मेरे साथ नहीं आए, मैं गुस्सा थी, मुझे अकेलापन फील हुआ.
Photo: Instagram @themridul_