बिग बॉस 19 में छाया मृदुल-नतालिया का रोमांस, सलमान खान के सामने किया डांस

30 Aug 2025

Photo: Instagram/@HotstarReality

पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. अभी शो को शुरू हुए कुछ ही दिन हुए हैं कि घर के अंदर इमोशन, ड्रामा और प्यार देखने को मिल रहा है.

मृदुल-नतालिया का रोमांस छाया

Photo: Instagram/@HotstarReality

दरअसल शो में  मृदुल तिवारी और पॉलिश एक्ट्रेस नतालिया जानोसजेक के बीच केमिस्ट्री दिखने लगी है. दोनों का डांस ऑनलाइन वायरल होने के बाद काफी पसंद किया जा रहा है.

Photo: Instagram/@HotstarReality

ये ही नहीं इस बार के 'वीकेंड का वार' एपिसोड में सलमान खान का एक प्रोमो भी वायरल हो रहा है. जिसमें मृदुल और एक्ट्रेस नतालिया का स्पेशल  रोमांटिक मोमेंट भी देखने को मिल रहा है.

Photo: Instagram/@HotstarReality

प्रोमो में देखा जा सकता है कि मृदुल और नतालिया अपने डांस मूव्स से सलमान खान को एंटरटेन करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों सलमान खान के गाने पर ही डांस कर रहे हैं.

Photo: Instagram/@HotstarReality

दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देख सलमान खान भी  मुस्कुराए बिना नहीं रह पाए. वहीं घर के बाकी कंटेस्टेंट्स भी इस कपल की तारीफ करते नहीं थक रहे.

Photo: Instagram/@HotstarReality

सलमान खान अपने मस्तीभरे अंदाज में नतालिया से पूछते हैं कि उन्हें मृदुल कैसे लगते हैं? इस पर एक्ट्रेस का जवाब था, 'मृदुल मेरी जान है.' ये बात सुनते ही सब हंस पड़ते हैं.

Photo: Instagram/@HotstarReality

इसके बाद सलमान, मृदुल से घुटनों पर बैठकर नतालिया से पॉलिश भाषा में कुछ कहने को कहत हैं. जिसके बाद सलमान नतालिया से कहते हैं, आप बताइए सभी को कि मृदुल ने क्या बोला है?

Photo: Instagram/@HotstarReality

तब नतालिया बताती हैं, कि मृदुल ने पॉलिश भाषा में मुझे शादी के लिए प्रपोज किया है.

Photo: Instagram/@HotstarReality