UP के देसी छोरे की दुल्हन बनेगी विदेशी हीरोइन? शादी पर तोड़ी चुप्पी, बोली- उनकी मां को बहू...

16 Sep 2025

Photos: Instagram @colorstv

बिग बॉस 19 में इस हफ्ते डबल एलिमिनेशन देखने को मिला. शो से विदेशी एक्ट्रेस नतालिया जानोस्जेक और नगमा मिराजकर बाहर हो गई हैं. 

शादी करेंगी नतालिया?

Photos: Instagram @colorstv

बिग बॉस में नतालिया का यूपी के नोएडा के रहने वाले मृदुल संग लव एंगल देखने को मिल रहा था. मृदुल शो में नतालिया को पसंद करने लगे थे. 

Photos: Instagram @colorstv

मृदुल ने नतालिया से अपने दिल की बात भी कही थी. दोनों की क्यूट जोड़ी को फैंस पसंद कर रहे थे. हालांकि, नतालिया, मृदुल को सिर्फ अपना दोस्त ही मानती हैं. 

Photos: Instagram @colorstv

अब शो से बाहर आने के बाद फिल्मीज्ञान संग बातचीत में नतालिया से मृदुल संग उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया. नतालिया को फैन का कमेंट बताया गया. फैन ने लिखा था- आप दोनों शादी कर लें. दोनों साथ में काफी क्यूट लगते हैं. 

Photos: Instagram @nataliajanoszek

फैन की इस बात पर नतालिया ने हंसते हुए कहा- ओह माई गॉड. कब है शादी?

Photos: Instagram @nataliajanoszek

मृदुल संग अपने रिश्ते के बारे में नतालिया बोलीं- शुरुआत में उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं नोएडा का लड़का हूं. मेरी मां मेरे लिए दुल्हन ढूंढ रही हैं. तो मुझे लगा था कि हम मस्ती-मजाक कर सकते हैं. 

Video: Instagram @colorstv

'लेकिन फिर मृदुल ने मुझसे कहा कि जैसे मैं उनसे बात करती हूं, वैसे दूसरे लड़कों से बात नहीं कर सकती. तब मैं शॉक्ड थी. लेकिन इसकी वजह से हमारी दोस्ती नहीं टूटेगी. '

Video: Instagram @colorstv

शो में बसीर ने भी नतालिया को अपने दिल की बात बताई थी. ऐसे में नतालिया से मृदुल और बसीर संग उनके लव ट्रायंगल को लेकर भी सवाल किया गया. हालांकि, उन्होंने इसपर कोई खास जवाब नहीं दिया.

Video: Instagram @colorstv