12 SEPT 2025
Photo: Instagram @jiohotstarreality/baseer_bob
बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में हर दिन रिश्ते बनते बिगड़ते हैं. लगता है सीजन 19 को पहला कपल मिलने वाला है. इसका इशारा मिलते दिख रहा है.
Photo: Instagram @baseer_bob
लड़ाई-झगड़ों के बीच दो कंटेस्टेंट्स में प्यार के फूल खिलते दिख रहे हैं. एक क्लिप में बसीर अली ने नतालिया के लिए अपने प्यार का इजहार किया है.
Photo: Instagram @baseer_bob
उन्होंने पॉलिश एक्ट्रेस को अपनी फीलिंग्स बताई है. उन्होंने खुलकर नतालिया को ये नहीं कहा कि वो उनसे प्यार करते हैं. लेकिन लाइकिंग का खुलासा किया है.
Photo: Instagram @baseer_bob
बसीर ने कहा कि वो उनके आसपास होने पर अलग महसूस करते हैं. नताशा ने बसीर की बातों पर खास रिएक्ट नहीं किया.
Photo: Instagram @nataliajanoszek
बसीर का ये वीडियो देखने के बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. उनका कहना है बसीर हर रियलिटी शो में जाकर ऐसे ही फेक लव एंगल क्रिएट करते हैं.
Photo: Social Media
एक यूजर ने कहा- बसीर ने बिग बॉस में पहले नेहल, फिर फरहाना संग अफेयर चलाने की कोशिश की. अब अचानक से नतालिया पर उनका दिल आ गया है.
Photo: Instagram @jiohotstarreality
यूजर्स का कहना है उन्हें पता था बसीर लव कार्ड शो में खेलेंगे. लोगों ने उन्हें प्लेबॉय का टैग दिया है. मृदुल के फैंस भी बसीर के खिलाफ हैं.
Photo: Instagram @baseer_bob
क्योंकि शो में नतालिया और उनका लव एंगल दिखाया जा रहा था. मृदुल को नतालिया के नाम से टीज किया जा रहा था. दोनों में अच्छी दोस्ती है.
Photo: Instagram @nataliajanoszek
मृदुल ने नतालिया को कहा था कि वो जब बसीर से बात करती हैं उन्हें बुरा लगता है. नतालिया के लिए मृदुल की लाइकिंग साफ देखी गई. देखना होगा आगे उन तीनों के बाद रिश्ता कैसा मोड़ लेता है.
Photo: Instagram @jiohotstarreality