31 AUG 2025
Video: Instagram @ks.creation11
बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स खूब धमाल मचा रहे हैं. शो के पहले ही हफ्ते में दर्शकों को हाईवोल्टेज ड्रामा, लड़ाई-झगड़े और ढेर सारा एंटरटेनमेंट देखने को मिला.
Video: Instagram @colorstv
अब शो की हसीनाओं ने ग्लैमर के बाद बिग बॉस में बोल्डनेस का तड़का भी लगा दिया है.
Photo: Instagram @ks.creation11
शो के कुछ क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें मॉडल नेहल चुडासमा और एक्ट्रेस नतालिया जानोसजेक बिकिनी में जलवे बिखेरती हुई दिखाई दे रही हैं.
Video: Instagram @ks.creation11
नेहल और नतालिया ने बिकिनी पहन पूल में खूब जलवे बिखेरे. दोनों हसीनाएं पूल में कहर ढाती दिखाई दीं.
Photo: Instagram @ks.creation11
नेहल और नतालिया को पूल में चिल करता देख मृदुल तिवारी भी पूल में कूद पड़े. उन्होंने भी पूल में खूब मस्ती की. कंटेस्टेंट्स के वायरल वीडियो पर यूजर्स के भी रिएक्शन आ रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि ये कैसा फैमिली शो है?
Video: Instagram @the.mirdul.bb19
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब हसीनाएं बिकिनी पहन पूल में उतरी हैं. इससे पहले भी कई सीजन्स में हसीनाएं बिग बॉस के घर में बिकिनी पहनकर पूल में जलवे बिखेर चुकी हैं.
Video: Instagram @colorstv
वहीं, दूसरी ओर सलमान ने कुनिका सदानंद के गेम की तारीफ की. मगर वीकेंड का वार की लाइमलाइट तान्या मित्तल के नाम रही. वैसे शो में आपका फेवरेट कौन है?
Video: Instagram @colorstv