विदेशी हसीना के प्यार में लट्टू UP का छोरा, भरी महफिल में किया प्रपोज, करेगा शादी?

29 Nov 2025

Photo: Instagram @themridul_

'बिग बॉस 19' अपने फिनाले के करीब है. शो के ग्रैंड फिनाले से पहले इस सीजन से बाहर हुए सभी कंटेस्टेंट्स का रीयूनियन हुआ. 

नतालिया के प्यार में मृदुल?

Photo: Instagram @themridul_

सभी सेलेब्स ने मीडिया के सवालों के जवाब भी दिए. वहीं, सिद्धार्थ कन्नन ने कंटेस्टेंट्स संग बातचीत के दौरान मृदुल को चांस दिया कि वो नतालिया जानोसजेक को I Love You बोल दें.  

Photo: Screengrab

सिद्धार्थ ने मृदुल से कहा- आज कैमरे के सामने भी बोल ही दो. इसपर मृदुल ने बिना देरी करे सबके सामने नतालिया को प्रपोज किया. उन्होंने नतालिया को I Love You बोल दिया. 

Photo: Screengrab

मृदुल को नतालिया को प्रपोज करता देख बाकी सभी एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट्स उन्हें टीज करते दिखे. अभिषेक बोले- ये कुछ स्क्रिप्ट नहीं है...सब रियल है.

Photo: Screengrab

सिद्धार्थ मस्ती में मृदुल से बोले- शादी में सबको बुलाना. मृदुल बोले- हां सभी इनवाइटेड हैं.

Photo: Instagram @themridul_

आवेज ने कहा कि शादी में कोरियोग्राफी वही करेंगे. वहीं, अभिषेक बजाज बोले कि सगन वो जमा करेंगे. हालांकि, ये बातचीत मस्ती-मजाक में ही हुई. 

Photo: Instagram @themridul_

बता दें कि बिग बॉस 19 के दौरान मृदुल ने कई दफा नतालिया के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार किया था. उन्होंने कैमरे पर कहा था कि उन्हें नतालिया पसंद हैं. दोनों की केमिस्ट्री ने भी फैंस का दिल जीत लिया था. 

Photo: Screengrab

हालांकि, अब शो से बाहर आने के बाद दोनों का रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़ेगा या नहीं ये देखने वाली बात होगी. 

Photo: Screengrab