1 Sep 2025
Photo: X/@HotstarReality
बिग बॉस 19 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. शो शुरू हुए कुछ ही दिन हुए हैं लेकिन इसमें लड़ाई-झगड़े, ड्रामा अपने चरम पर पहुंच गया है.
Photo: X/@HotstarReality
हर बार की तरह इस बार भी घर के अंदर जोड़ियां बननी शुरू हो गई हैं. शो में एक नई और फ्रेश कहानी देखने को मिल रही है.
Photo: X/@HotstarReality
हम जिस जोड़ी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि देसी छोरा मृदुल तिवारी और सोशल पोलिश एक्ट्रेस नतालिया जानोसजेक है. दोनों के बीच खास बॉन्डिंग दखने को मिल रही है.
Photo: X/@HotstarReality
वीकेंड का वार में तो बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने दोनों को न सिर्फ डांस करवाया बल्कि नतालिया ने तो मृदुल को अपनी जान तक बता दिया. लेकिन अब बिग बॉस के घर से एक वीडियो वायरल हुआ है. जो इन दोनों की लव स्टोरी को ब्रेक लगा सकता है.
Photo: X/@HotstarReality
दरअसल बिग बॉस के घर से एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें जीशान, अमाल और बसीर रिलेशनशिप एडवाइस मृदुल तिवारी को देते हुए नजर आ रहे हैं.
Photo: X/@HotstarReality
अमाल ने मृदुल से कहा, 'तुम्हें में पहले ही कह रहा कि नतालिया को दिल पर रखो लेकिन इस्तेमाल मत हो जाना.' वहीं बसीर और जीशान ने भी कहा, 'तू हमारा भाई है, इसलिए अगर दिल में आ रहा कुछ तो कंट्रोल रखो.'
Photo: X/@HotstarReality
'अगर तू (मृदुल) बाद में नतालिया के लिए रोएगा तो फिर बर्दाश्त नहीं होगा. बिग बॉस में क्या करना है, बस वो ध्यान रखो. नतालिया के साथ डांस, जिम सब कर लेकिन इमोशनल मत हो.'
Photo: X/@HotstarReality
गौरतलब है कि मृदुल तिवारी और पॉलिश एक्ट्रेस नतालिया जानोसजेक के बीच केमेस्ट्री दिखने लगी है. दोनों का डांस ऑनलाइन वायरल होने के बाद दोनों को काफी पसंद किया जा रहा है.
Photo: X/@HotstarReality