scorecardresearch
 
Advertisement

नरेश बंसल

नरेश बंसल

नरेश बंसल

नरेश बंसल, राजनेता

नरेश बंसल (Naresh Bansal) एक भारतीय राजनीतिज्ञ और उत्तराखंड से राज्यसभा के सांसद हैं (Naresh Bansal, MP, Uttarakhand). वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदस्य हैं और उत्तराखंड के पूर्व पार्टी महासचिव हैं. इसके पहले वे अंतरिम अध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर चुके हैं. साल 2020 तक, वह चार दशकों से अधिक समय से पार्टी की गतिविधियों से जुड़े हुए हैं (Member BJP).

नरेश बंसल आठ साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS), में शामिल हो गए और एक सक्रिय सदस्य बने रहे. बंसल आरएसएस में कई पदों पर रह चुके हैं।.1972 और 1974 के बीच, वह आरएसएस छात्र परिषद के शहर कोषाध्यक्ष थे. उन्होंने 20 वर्षों से अधिक समय तक आरएसएस के आपदा प्रबंधन पैनल का नेतृत्व किया था. 1977 में बंसल छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के जिला समन्वयक चुने गए. वह 1980 से 1986 तक हिंदू जागरण मंच का भी हिस्सा थे. 2012 में बंसल को भाजपा के लिए राज्यसभा के उम्मीदवार के रूप में चुना गया था, लेकिन बाद में निर्णय वापस ले लिया. 2 नवंबर 2020 को वे उत्तराखंड से निर्विरोध चुने गए (Naresh Bansal Political Career).

इनका जन्म 3 फरवरी 1955 को देहरादून, उत्तराखंड में हुआ था (Naresh Bansal Date of Birth). इनके पिता स्वर्गीय हुकुम चंद बंसाली और मां पानो देवी हैं (Naresh Bansal Parents). बंसल ने डीएवी कॉलेज, देहरादून से एम.कॉम. की डिग्री हासिल की है (Naresh Bansal Education). उनकी शादी क्षमा बंसाल से हुई है और उनके दो बेटे और एक बेटी है (Naresh Bansal Children).
 

और पढ़ें

नरेश बंसल न्यूज़

Advertisement
Advertisement