scorecardresearch
 
Advertisement

महानआर्यमन सिंधिया

महानआर्यमन सिंधिया

महानआर्यमन सिंधिया

महानआर्यमन सिंधिया (Mahanaaryaman Scindia) केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे हैं. उन्हें 2 सितंबर 2025 को मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) का अध्यक्ष बनाया गया. महानआर्यमन, सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं, जो एमपीसीए का नेतृत्व कर रहे हैं. इससे पहले उनके दादा माधवराव सिंधिया, फिर पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया इस संगठन के अध्यक्ष रहे हैं.

इससे पहले 2019 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन से वरिष्ठ पत्रकार अभिलाष खांडेकर को अध्यक्ष बनाया गया था. वर्तमान में महानआर्यमन मध्य प्रदेश लीग (MPL) के अध्यक्ष और ग्वालियर संभाग क्रिकेट संघ (GDCA) के उपाध्यक्ष हैं. वे MPCA के इतिहास के सबसे युवा अध्यक्ष हैं.

महानआर्यमन का जन्म 17 नवंबर 1995 को हुआ. उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा दून स्कूल से की और इसके बाद अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया.

और पढ़ें
Follow महानआर्यमन सिंधिया on:

महानआर्यमन सिंधिया न्यूज़

Advertisement
Advertisement