scorecardresearch
 
Advertisement

काश पटेल

काश पटेल

काश पटेल

भारतीय मूल के काश पटेल (Kash Patel) को फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. उनका पूरा नाम कश्यप प्रमोद विनोद पटेल है. उनका जन्म 25 फरवरी 1980 को न्यूयॉर्क में हुआ था. उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) की पहली अध्यक्षता के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के अधिकारी, कार्यवाहक अमेरिकी रक्षा सचिव के चीफ ऑफ स्टाफ और राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में कार्य किया है. पटेल एफबीआई के पहले भारतीय अमेरिकी निदेशक हैं.

काश पटेल को ट्रम्प का वफादार माना जाता है. उनको नवंबर 2024 में संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेशक के रूप में क्रिस्टोफर रे को सफल बनाने के लिए राष्ट्रपति-चुनाव द्वारा नामित किया गया था. 

रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य, पटेल को 2017 में हाउस इंटेलिजेंस कमेटी के लिए आतंकवाद विरोधी पर वरिष्ठ वकील नियुक्त किया गया था.

वे अलेक्जेंड्रिया, वर्जीनिया में स्थित काश फाउंडेशन के अध्यक्ष और बोर्ड सदस्य हैं. जो जुलाई 2022 में कर-मुक्त 501(सी)(3) संगठन बन गया. फाउंडेशन की वेबसाइट में बेस्ड अपैरल के उत्पादों के लिए एक ऑनलाइन स्टोर का लिंक शामिल है, जिसका आंशिक स्वामित्व काश के पास है. वे कंसल्टिंग फर्म त्रिशूल के भी मालिक हैं.

वे एक गुजराती अप्रवासी हैं. उनके माता-पिता पहली बार 1970 के दशक की शुरुआत में पूर्वी अफ्रीका के युगांडा से कनाडा चले गए थे. इसके बाद, वे संयुक्त राज्य अमेरिका चले गए और उनके पिता ने एक विमानन फर्म में वित्तीय अधिकारी के रूप में काम करना शुरू कर दिया. पटेल का पालन-पोषण हिंदू धर्म में हुआ. पटेल ने लॉन्ग आइलैंड के गार्डन सिटी हाई स्कूल से स्नातक किया. हाई स्कूल के बाद, पटेल ने 2002 में रिचमंड विश्वविद्यालय से इतिहास और आपराधिक न्याय में बीए किया. उन्होंने 2005 में न्यूयॉर्क के पेस यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ में अपनी जेडी पूरी की और 2004 में इंग्लैंड के यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से अंतरराष्ट्रीय कानून में प्रमाण पत्र हासिल किया.

 

और पढ़ें

काश पटेल न्यूज़

Advertisement
Advertisement