scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट

एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट

एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट

एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट

2025 का Men’s Asia Cup Hockey Tournament एशिया की प्रमुख पुरुष हॉकी चैम्पियनशिप है, जो इस वर्ष 27 अगस्त से 7 सितंबर तक बिहार राज्य के राजगीर में आयोजित होगा. इस आयोजन में भारत सहित एशिया की प्रमुख टीमें हिस्सा ले रही है, जिसमें पाकिस्तान की टीम भी शामिल होगी.. जिसके चलते टूर्नामेंट का रोमांच और भी बढ़ गया है. इस टूर्नामेंट से बिहार एक इतिहासन रचने जा रहा है, जहां भारत-पाकिस्तान हॉकी टीम आमने-सामने होगी.

पाकिस्तान की टीम के इस भारत दौरे को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता  इंतजाम की कर दी गई है. एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में शामिल सभी खिलाड़ियों, अधिकारियों और विदेशी प्रतिनिधियों के ठहरने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.

एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट जीतने वाली टीम एशिया की चैंपियन बनती है और एफआईएच हॉकी विश्व कप के लिए क्वालीफाई करती है. दक्षिण कोरिया 2022 एडिशन की विजेता है.

एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट एशियाई हॉकी महासंघ (AHF) द्वारा आयोजित किया जाता है. इसकी शुरुआत 1982 में हुई थी, और यह टूर्नामेंट हर चार साल में एक बार आयोजित होता है. इसमें एशिया की शीर्ष पुरुष और महिला हॉकी टीमें भाग लेती हैं. यह टूर्नामेंट न केवल क्षेत्रीय गौरव का विषय होता है, बल्कि विश्व कप हॉकी के लिए भी क्वालिफायर के रूप में कार्य करता है.

पहला पुरुष एशिया कप 1982 में कराची, पाकिस्तान में आयोजित हुआ था, जिसमें भारत ने उपविजेता और पाकिस्तान ने विजेता का खिताब अपने नाम किया था. महिला एशिया कप की शुरुआत 1985 में हुई. इन टूर्नामेंटों का उद्देश्य एशिया में हॉकी के स्तर को ऊंचा उठाना और खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव प्रदान करना है.

टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, जापान और चीन जैसी टीमें प्रमुख दावेदार होती हैं. भारत और पाकिस्तान का हॉकी इतिहास बहुत समृद्ध रहा है, वहीं दक्षिण कोरिया और जापान ने भी हाल के वर्षों में अपनी पकड़ मजबूत की है.

भारत ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया है. पुरुषों के एशिया कप में भारत ने अब तक कई बार खिताब जीता है, जिनमें 2003, 2007 और 2017 के एडिशन शामिल हैं. महिला हॉकी में भी भारतीय टीम ने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है, और 2004 और 2017 में विजेता बनी है.

और पढ़ें

एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट न्यूज़

Advertisement
Advertisement