अगर आप भी बेरोजगारी की मार झेल चुके हैं या किसी दूसरी वजह से नौकरी बदलना चाहते हैं तो परेशान बिल्कुल न हों, देश में अब नौकरियों की कमी नहीं है. बस जरूरत है सही मौके को पहचानने की. बाजार में नौकरियों की कमी नहीं है लेकिन अपनी योग्यता के आधार पर सही जगह अप्लाई करके आप अपनी काबिलियत को मुकाम तक पहुंचा सकते हैं. देखें किन कंपनियों में किन पदों पर हैं नौकरी के अवसर और कैसे कर सकते हैं अप्लाई.
If you too have suffered unemployment due to corona lockdown or want to change jobs due to some other reason, here is the good. There is no shortage of jobs in the country now. India's top companies have job vacancies. See which companies have openings and how can you apply.