scorecardresearch
 
Advertisement

क्या लॉकडाउन से थमेगा बढ़ता कोरोना? देखें देश का गौरव

क्या लॉकडाउन से थमेगा बढ़ता कोरोना? देखें देश का गौरव

2 फरवरी को देश में सबसे कम 8 हजार से कुछ ज्यादा केस सामने आए थे, लग रहा था अब सबकुछ सामान्य हो जाएगा. लोग भी उसी तरह से लापरवाह हो गए थे लेकिन महज सवा 2 महीने में कोरोना ने फिर से कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. लॉकडाउन की आशंका गहराने लगी है. चंद मिनट पहले भोपाल में लॉकडाउन का एलान हुआ है. आकंड़ों की बात करें तो आज देश में 1 लाख 68 हजार से ज्यादा कोरोना केस सांमने आए हैं. 9 सौ से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. आलम ये है कि अस्पतालों में बेड नहीं है, आईसीयू नहीं है. वेंटिलेटर की कमी हो गई है. तो श्मशान घाट में शवों के दाह संस्कार के लिए लंबी लंबी लाइनें हैं. ऐसे में आखिर इस कोरोना से बचने का सबसे बड़ा उपाय क्या है? देखें देश का गौरव.

Lockdown. The word itself brings back horrific memories of how COVID-19 has taken over our lives completely. Despite the hardships, authorities in India and outside are resorting to this measure to check increasing COVID-19 cases.

Advertisement
Advertisement