scorecardresearch
 

Corona in India: देश में कोरोना के 12 लाख से अधिक एक्टिव केस, जानें राज्यों के हालात

अमेरिका के बाद भारत दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दूसरा देश है. भारत में पिछले कुछ दिनों से लगातार डेढ़ लाख से अधिक कोरोना के पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 12 लाख के पार पहुंच गई है.

Advertisement
X
Coronavirus, Covid-19 In India latest News Updates today 13 April 2021
Coronavirus, Covid-19 In India latest News Updates today 13 April 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,61,736 नए केस
  • देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 12 लाख के पार
  • बीते 24 घंटे में देश में 879 कोरोना मरीजों की मौत

Coronavirus in India Latest Updates: भारत में कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार जारी है. अमेरिका के बाद भारत दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दूसरा देश है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 12 लाख के पार पहुंच गई है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में कोरोना महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ जहां नए मामलों में इजाफा हो रहा है तो वहीं मरने वालों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है. पिछले कुछ दिनों से देश में लगातार डेढ़ लाख से अधिक कोरोना के पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हो रही है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,61,736 नए केस सामने आए हैं. जबकि कोरोना महामारी की चपेट में आकर 879 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, इस दौरान 97,168 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह 8 बजे तक का जारी कोरोना का आंकड़ा...

  • देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या- 1,36,89,453
  • भारत में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 1,22,53,697 
  • भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा- 1,71,058
  • देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या- 12,64,698
  • भारत में कुल वैक्सीनेशन- 10,85,33,085

राज्य सरकारों द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में कोविड-19 से संबंधित आंकड़े...

Advertisement
राज्य/केंद्र शासित प्रदेश कुल मामले एक्टिव केस ठीक हुए मरीजों की संख्या कोरोना से मौत का आंकड़ा
हरियाणा 320699 22487 294930 3282
हिमाचल प्रदेश 70775 6069
63558
1111
दिल्ली 736,888 38095 687,238 11355
जम्मू कश्मीर 139381 7908 129439 2034
लद्दाख 10780 612 10037 131
राजस्थान 369564 36441 330172 2951
पंजाब 276223 27866 240798 7559
उत्तर प्रदेश 705619 81576 614819 9224
उत्तराखंड 110146 7846 98492 1767
आंध्र प्रदेश 928664 23115 898238 7311
कर्नाटक 1074869 75985 985924 12941
केरल 1172882 47596 1,120,174 4794
पुडुचेरी 44555 2594 41268 693
तेलंगाना 329529 21864 305900 1759
तमिलनाडु 940145 46308 880910 12927
छत्तीसगढ़
443297
90277 348121 4899
गुजरात 353,516 30680 318,081 4,855
मध्य प्रदेश 344634 38651
301762
4221
महाराष्ट्र 3458996 564746 28834473 58,245


दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ पॉजिटिव केस
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को एक बार फिर कोरोना के रिकॉर्डतोड़ नए मामले सामने आए हैं. पहली बार दिल्ली में 24 घंटे में करीब साढ़े ग्यारह हजार नए केस आए. जबकि महाराष्ट्र के लिए थोड़ी राहत ये रही कि नए मामलों में कुछ कमी आई है. महाराष्ट्र में 24 घंटे में साढ़े 51 हजार से ज्यादा मामले आए हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश में भी एक दिन में साढ़े 13 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस मिले हैं. 

Advertisement

महाराष्ट्र में 1.68 प्रतिशत पहुंची कोरोना मृत्यु दर 
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. महाराष्ट्र में सोमवार को एक दिन में कोरोना के 51,751 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा राज्य में 24 घंटे में कोरोना के कारण 258 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना मृत्यु दर 1.68 प्रतिशत पहुंच गई है. मुंबई में कोरोना के 6905 नए मामले सामने आए जबकि  43 लोगों की मौत हुई है. वहीं, नागपुर में 24 घंटे में कोरोना वायरस के चलते 69 लोगों की मौत हुई है. इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन के संकेत दिए हैं.

दिल्ली में 12.44 प्रतिशत कोरोना पॉजिटिविटी रेट
राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 11,491 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, पांच दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा 72 मरीजों की मौत हुई है. इससे पहले राजधानी दिल्ली में 5 दिसंबर 77 मरीजों की मौत हुई थी. सूबे में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 12.44 प्रतिशत हो गया है. यह 21 नवंबर के बाद सबसे ज्यादा है. दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या भी 38,000 के पार हो गई है.

यूपी में 81 हजार से अधिक कोरोना के एक्टिव केस
उत्तर प्रदेश में 13,685 नए मामले सामने आने के बाद अब 81, 576 एक्टिव केस हैं. 24 घंटे में यूपी में कोरोना से 72 मौतें दर्ज की गई हैं. लखनऊ में अधिकतम 21 मौतें, प्रयागराज में 15 और कानपुर में 5 मौतें हुई हैं. राज्य में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 9,224 पहुंच गया है. लखनऊ में कैंसर संस्थान को कोविड अस्पताल बनाया गया. जिसमें अब कोरोना के मरीजों का इलाज किया जाएगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement