गूगल के बाद ट्विटर की कमान भी भारतीय के हाथ में आ गई है. भारत के पराग अग्रवाल ट्विटर के नए CEO बने हैं. 45 साल के पराग ने IIT मुंबई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के नए बॉस भारतीय हो गए हैं. 45 साल के पराग अग्रवाल ट्विटर के नए सीईओ होंगे. ट्विटर के को-फाउंटर और सीईओ जैक डोर्सी ने CEO पद से इस्तीफा दे दिया. उनके ट्विटर छोड़ने की अटकलें काफी दिनों से लग रही थी. जैक के ट्विटर छोड़ते ही कंपनी के शेयर में 10 फीसदी उछाल आ गया. जैक की CEO पद से विदाई तो हो गई, लेकिन वो 2022 तक कपंनी के बोर्ड में बने रहेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Twitter CEO Jack Dorsey has announced that he is stepping down, confirming rumours of his exit, while the Chief Technology Officer (CTO) of Twitter, Parag Agrawal, will take over the role as CEO.