दुनिया में पहली बार दो रोबोट्स के बीच बॉक्सिंग मुकाबला हुआ है. इसमें रोबोट्स ने एक दूसरे पर लात और घूंसे बरसाए. सवा चार फीट के इन रोबोट्स का मुकाबला टीवी पर भी ब्रॉडकास्ट किया गया.
इस मुकाबले का नाम World Robot Competition है और यह मुकाबला हाल ही में हुआ. इन रोबोट्स को चीनी कंपनी Unitree Robotics ने तैयार किया है, जो कई एडवांस्ड ह्यूमनॉइड रोबोट्स बनाने पर काम कर रही है.
इतने बड़े हैं रोबोट्स
चीनी के हांग्जो शहर में हुए इस मुकाबले के दौरान चार रोबोट्स ने हिस्सा लिया था. सभी रोबोट्स एक ही साइज के थे और उनकी ऊंचाई 132 सेंटीमीटर है और उनका वजन 32 किलोग्राम था.
यह भी पढ़ें: AI रोबोट से शादी की, बीच में तलाक तक पहुंच गई थी बात... मगर अब इस वजह से खुश है ये महिला
ट्रेनर ने किया कंट्रोल
बॉक्सिंग रिंग में फाइट करने वाले रोबोट्स को रिमोटली कंट्रोल किया किया गया था. इसके लिए ह्यूमन ट्रेनर ने जॉयस्टिक की मदद से इनको कंट्रोल किया. यहां आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि इस मुकाबले की ब्रॉडकास्टिंग चाइना सेंट्रल टेलिविजन पर किया गया था.
पहले भी आ चुके हैं वीडियो
Unitree कंपनी पहले भी अपने रोबोट्स के वीडियो रिवील कर चुकी हैं, जिसमें उनका रोबोट तेज स्पीड में दौड़ सकता है. एक वीडियो में दिखाया था कि वह दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला पहला रोबोट है. वीडियो में दिखाया था रोबोट्स सभी सरफेस पर आसानी से दौड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: आपके घर में होंगे Meta और Apple के रोबोट्स, इंसानों जैसी होगी 'सूरत'
रोबोट्स ने इंसान पर किया था हमला
हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें फैक्टरी में तैयार हो रहे रोबोट्स ने अचानक कर्मचारी पर हमला कर दिया था. वीडियो में दिखाया था कि हैंगर में लटके हुए रोबोट ने अचानक लात और मुक्के चलाने शुरू कर दिए. इस दौरान कर्मचारी उस रोबोट्स के सामने खड़ा था.