scorecardresearch
 

OnePlus 13s की कीमत और फीचर्स लीक, इतने रुपये में लॉन्च हो सकता है स्मार्टफोन

OnePlus 13s Price Leak: वनप्लस जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी अपना कॉम्पैक्ट फोन भारत में लॉन्च करने वाली है, जो OnePlus 13s होगा. ये फोन छोटी स्क्रीन के साथ आएगा और इसमें आपको दमदार प्रोसेसर मिलेगा. फोन में 50MP + 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा. वहीं फ्रंट में कंपनी 32MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है.

Advertisement
X
OnePlus 13s
OnePlus 13s

OnePlus 13s भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है. यह स्मार्टफोन कॉम्पैक्ट होने के बावजूद दमदार फीचर्स के साथ आएगा. कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्च तारीख की जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन जून 2025 में लॉन्च हो सकता है.  स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए OnePlus 13T का रिब्रांडेड वर्जन होगा.

स्मार्टफोन मल्टीपल कलर के साथ AMOLED डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और दमदार कैमरा कॉन्फिग्रेशन के साथ आता है. इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलेगा. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

कितनी हो सकती है कीमत? 

OnePlus 13s की भारत में कीमत 50,000 रुपये के आसपास हो सकती है. फोन ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च होगा. अमेरिकी बाजार में कंपनी स्मार्टफोन को लगभग 649 डॉलर की कीमत पर लॉन्च करेगी. वहीं UAE यानी संयुक्त अरब अमीरात में इसकी कीमत AED 2,100 हो सकती है.

यह भी पढ़ें: OnePlus के फोन पर बंपर ऑफर, Amazon Sale में इतनी रह गई कीमत

डिजाइन और कस्टमाइजेशन

कंपनी OnePlus 13s में नया डिजाइन लेकर आ रही है. इसमें फ्लैट डिस्प्ले और कैमरा के लिए पंच-होल कट-आउट मिलेगा.  वॉल्यूम और पावर के बटन स्मार्टफोन के दाईं तरफ होगी. पहले जो अलर्ट स्लाइडर होता था, उसकी जगह अब एक नया बटन आया है, जिसे 'प्लस' कहा गया है.

Advertisement

अलर्ट स्लाइडर की तरह ही ये बटन स्मार्टफोन को साइलेंट, वाइब्रेशन और रिंगिंग मोड में रखने में मदद करेगी. साथ ही शॉर्टकट की तरह भी काम करेगी, जिससे यूजर्स कैमरा और दूसरे फीचर्स को यूज किया जा सकेंगे. ये बटन कुछ-कुछ iPhone के Action Button की तरह है. OnePlus 13s तीन कलर में लॉन्च होगा.

यह भी पढ़ें: OnePlus ने किया सेल का ऐलान, मिलेगा 19 हजार रुपये तक का डिस्काउंट

OnePlus 13s के स्पेसिफिकेशन्स

स्मार्टफोन में 6.32-inch का फ्लैट OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा. इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलेगा, जो दमदार परफॉर्मेंस ऑफर करेगा. फोन में 50MP + 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. वहीं फ्रंट में कंपनी 32MP का सेल्फी कैमरा देगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement