भारतीय स्मार्टफोन बाजार में बड़ा फेरबदल हुआ है, लेटेस्ट रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पहले क्वार्टर में मोबाइल बाजार में 7 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है. ये जानकारी साइबरमीडिया रिसर्च (CMR) की रिपोर्ट में दी है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
CMR ने अपनी इंडिया मोबाइल हैंडसेट मार्केट रिव्यू रिपोर्ट्स में बताया है कि भारतीय मोबाइल मार्केट में बीते साल की तुलना में 7 परसेंट कि गिरावट दर्ज की गई है. Vivo जहां पहली पॉजिशन पर बना हुआ है, वहीं Xiaomi तीसरी पॉजिशन पर आ गया है.
5G इनेबल और AI Ready स्मार्टफोन की डिमांड
रिपोर्ट्स में बताया है कि अभी भी प्रीमियम हैंडसेट डिमांड में हैं. इसके अलावा 5G इनेबल स्मार्टफोन और AI रेडी स्मार्टफोन की डिमांड में इजाफा हो रहा है.
कौन किस पॉजिशन पर ब्रांड
Apple का मार्केट शेयर
Apple ने बीते साल की तुलना में 25 परसेंट की रिकॉर्ड ग्रोथ दर्ज की है. साल के पहले क्वाटर में 8% का मार्केट शेयर है. इस साल iPhone 16 सीरीज डिमांड में रहा है. इस दौरान कंपनी ने अपना एक अफोर्डेबल फोन iPhone 16e को लॉन्च किया है.
5G स्मार्टफोन को फायदा मिल रहा है और साल की पहले क्वार्टर में 86% टोटल शिपमेंट दर्ज की गई है. यहां बीते साल की तुलना में सिर्फ 14 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है.
अफोर्डेबल 5G हैंडसेट में बीते साल की तुलना में करीब 100 परसेंट ग्रोथ नजर आई है. इस सेगमेंट में 8 हजार रुपये से 13 हजार रुपये के हैंडसेट मौजूद हैं. इससे पता चलता है कि बजट फोन में अभी भी लोगों का इंटरेस्ट है.
फीचर फोन में आई गिरावट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2G फीचर फोन सेगमेंट में बीते साल की तुलना में 17 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा 4G फीचर फोन में 66% की गिरावट दर्ज की गई है.
7 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाले स्मार्टफोन की कैटेगरी में बीते साल की तुलना में 3 परसेंट का इजाफा हुआ है. रिपोर्ट्स में बताया है कि 7 हजार रुपये से लेकर 25 हजार रुपये का सेगमेंट वैल्यू फॉर मनी सेगमेंट माना जाता है, उसमें 6% की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि महंगे स्मार्टफोन की सेल ज्यादा प्रभावित नहीं हुई है.