scorecardresearch
 

भारतीय स्मार्टफोन के बाजार में गिरावट, Vivo ने मारी बाजी, Xiaomi इस पॉजिशन पर पहुंचा

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 7परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है, इसके आलावा फीचर्स फोन की लोकप्रियता भी घटी है और 37 परसेंट की गिरावट आई है. पहले क्वार्टर में गिरावट के बीच Vivo पहले स्थान पर है. इसके अलावा Xiaomi सीधा तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में बड़ा फेरबदल हुआ है, लेटेस्ट रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पहले क्वार्टर में मोबाइल बाजार में 7 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है. ये जानकारी साइबरमीडिया रिसर्च (CMR) की रिपोर्ट में दी है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Advertisement

CMR ने अपनी इंडिया मोबाइल हैंडसेट मार्केट रिव्यू रिपोर्ट्स में बताया है कि भारतीय मोबाइल मार्केट में बीते साल की तुलना में 7 परसेंट कि गिरावट दर्ज की गई है. Vivo जहां पहली पॉजिशन पर बना हुआ है, वहीं Xiaomi तीसरी पॉजिशन पर आ गया है.  

5G इनेबल और AI Ready स्मार्टफोन की डिमांड 

रिपोर्ट्स में बताया है कि अभी भी प्रीमियम हैंडसेट डिमांड में हैं. इसके अलावा 5G इनेबल स्मार्टफोन और AI रेडी स्मार्टफोन की डिमांड में इजाफा हो रहा है.

कौन किस पॉजिशन पर ब्रांड  

  • साल के पहले क्वाटर्स में Vivo टॉप पर बना हुआ है. इस ब्रांड का मार्केट शेयर 20 परसेंट है. यह इसकी 5G हैंडसेट की वजह से है.  
  • Samsung सेकेंड पॉजिशन पर है और इसका मार्केट शेयर 18 परसेंट का है. बीते साल की तुलना में कंपनी को 13 परसेंट गिरावट का सामना करना पड़ा है, जिसका असर मिड रेंज पर पड़ा है. Samsung Galaxy S25 Ultra ने फ्लैगशिप और प्रीमियम सीरीज में अपनी जगह बनाई हुई है. 
  • Xiaomi ब्रांड तीसरे नंबर पर पहुंच गया है, जिसका मार्केट शेयर सिर्फ 13 परसेंट तक रहा है. बीते साल की तुलना में कंपनी को 37 परसेंट की गिरावट का सामना करना पड़ा है. 

Apple का मार्केट शेयर 

Advertisement

Apple ने बीते साल की तुलना में 25 परसेंट की रिकॉर्ड ग्रोथ दर्ज की है. साल के पहले क्वाटर में 8% का मार्केट शेयर है. इस साल iPhone 16 सीरीज डिमांड में रहा है. इस दौरान कंपनी ने अपना एक अफोर्डेबल फोन iPhone 16e को लॉन्च किया है. 

5G स्मार्टफोन को फायदा मिल रहा है और साल की पहले क्वार्टर में  86% टोटल शिपमेंट दर्ज की गई है. यहां बीते साल की तुलना में सिर्फ 14 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है. 

अफोर्डेबल 5G हैंडसेट में बीते साल की तुलना में करीब 100 परसेंट ग्रोथ नजर आई है. इस सेगमेंट में 8 हजार रुपये से 13 हजार रुपये के हैंडसेट मौजूद हैं. इससे पता चलता है कि बजट फोन में अभी भी लोगों का इंटरेस्ट है.

फीचर फोन में आई गिरावट 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2G फीचर फोन सेगमेंट में बीते साल की तुलना में 17 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा 4G फीचर फोन में 66% की गिरावट दर्ज की गई है. 

7 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाले स्मार्टफोन की कैटेगरी में बीते साल की तुलना में 3 परसेंट का इजाफा हुआ है. रिपोर्ट्स में बताया है कि 7 हजार रुपये से लेकर 25 हजार रुपये का सेगमेंट वैल्यू फॉर मनी सेगमेंट माना जाता है, उसमें 6% की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि महंगे स्मार्टफोन की सेल ज्यादा प्रभावित नहीं हुई है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement