Vivo ने अपना लेटेस्ट फोल्ड हैंडसेट लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Vivo X Fold 5 है. यह फोन अभी चीन में लॉन्च हुआ है. इस हैंडसेट में दो डिस्प्ले दी हैं और यह Book-Style Foldable डिजाइन में आता है. Vivo का यह फोल्ड फोन Apple के डिवाइस को सपोर्ट करेगा.
इस हैंडसेट में एक 6.53-inch का कवर डिस्प्ले दिया है. इसके अलावा 8.03-inch का इनर Flexible Panel का यूज किया है. आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि दोनों ही डिस्प्ले में 8T LTPO पैनल का इस्तेमाल किया है, जिसमें 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है.
स्लिम और लाइटवेट हैंडसेट
Vivo X Fold 5 हैंडसेट, Fold 3 Pro की तुलना में लाइट और ज्यादा स्लिम है. आइए इस हैंडसेट के अन्य फीचर्स के बारे में जानते हैं. इस हैंडसेट की शुरुआती कीमत CNY 6,999 (करीब 83,800 रुपये) है, जिसमें 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट आता है.
Vivo X Fold 5 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Vivo X Fold 5 में 8.03-inch 8T LTPO मेन फ्लेक्सिबल डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा 6.53-inch 8T LTPO आउटर स्क्रीन दिया है. दोनों ही पैनल 120Hz रिफ्रेश रेटस के सपोर्ट के साथ आता है. 4,500 nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है.
यह भी पढ़ें: एक और स्मार्टफोन ब्रांड की एंट्री, चीनी कंपनियों को टक्कर देने आ रहे देसी Ai+ फोन्स
Vivo X Fold 5 का प्रोसेसर
Vivo X Fold 5 में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. इस हैंडसेट के अंदर 16GB कर की LPDDR5X RAM और 1TB तक की UFS4.1 स्टोरेज मिलती है. वीवो का यह हैंडसेट Android 15-बेस्ड OriginOS 5 पर काम करता है.
Vivo X Fold 5 का कैमरा सेटअप
Vivo X Fold 5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जो Zeiss ब्रांडिंग के साथ आते हैं. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया है. सेकेंडरी कैमरा भी 50-megapixel का और ये पेरिस्कोप लेंस है , जिसकी मदद से 3x optical zoom का सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा तीसरा लेंस 50-Megapixel Ultra-wide है. इनर और आउटर स्क्रीन के अंदर 20-Megapixel का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: POCO F7 की लॉन्च डेट कन्फर्म, होगा अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन
Apple के ईको सिस्टम का सपोर्ट करेगा
Vivo ने कंफर्म किया है कि उसका X Fold हैंडसेट Apple के ईको सिस्टम का सपोर्ट करेगा, इसमें iPhone, AirPods, MacBook, Apple Watch और iCloud आदि भी शामिल हैं. X Fold यूजर्स अपने हैंडसेट को Apple के इन प्रोडक्ट से कनेक्ट कर सकता है और उनका फायदा उठा सकेंगे.