भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक और नए प्लेयर की एंट्री होने वाली है. ये प्लेयर कई मायनों में खास होगा क्योंकि ये मेड इन इंडिया के साथ डिजाइन्ड इन इंडिया फोन होगा. हम बात कर रहे हैं NxtQuantum के आने वाले फोन की. NxtQuantum Shift टेक्नोलॉजी अगले महीने अपना पहला फोन लॉन्च करेगी.
इस कंज्यूमर टेक्नोलॉजी वेंचर को माधव सेठ लीड कर रहे हैं, जो इससे पहले रियलमी और ऑनर की लीडरशिप संभाल चुके हैं. कुछ वक्त पहले ही ब्रांड ने AI+ को टीज किया था. अब ब्रांड ने अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की जानकारी दी है.
AI+ स्मार्टफोन Flipkart पर उपलब्ध होगा. कंपनी इस फोन को अगले महीने के अंत यानी जून आखिर में लॉन्च करेगी. कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर कई बड़े दावे कर रही है. ब्रांड का कहना है कि ये डिवाइस लोकल डिजाइन, इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग को एक साथ जोड़कर तैयार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Alcatel V3 सीरीज लॉन्च, मिलेगा 108MP का कैमरा, एक क्लिक में बदल जाएगी स्क्रीन
ब्रांड का कहना है कि उनका फोकस ग्लोबल टेक्नोलॉजी स्टैंडर्ड को भारतीय नजरिये के साथ मर्ज करके तैयार करना है. यानी एक ऐसा प्रोडक्ट बनाना है कि जो ग्लोलब स्टैंडर्ड की टेक्नोलॉजी के साथ आता हो, लेकिन भारतीय यूजर्स के मुताबिक हो. NxtQuantum शिफ्ट टेक्नोलॉजी का कहना है कि ये प्रोडक्ट पूरी तरह से भारत में तैयार किया जा रहा है.
इसमें डोमेस्टिक डेवलप्ड यूजर इंटरफेस, लोकलाइज्ड सॉफ्टवेयर और स्वदेशी बिल्ड हार्डवेयर मिलेगा. डिजाइन और मेड इन इंडिया स्ट्रैटजी का मकसद भारतीय यूजर्स को उनके मुताबिक एक्सपीरियंस प्रदान करना है. ब्रांड ने यूजर प्राइवेसी पर फोकस की बात कही है. कंपनी का कहना है कि AI+ स्मार्टफोन को सिक्योर एक्सपीरियंस को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.
यह भी पढ़ें: तीन फोन लॉन्च करेगी Alcatel, मिलेगी खास NXTPAPER टेक्नोलॉजी, एक क्लिक में बदल जाएगा स्क्रीन
ब्रांड का हैंडसेट Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. Flipkart पर अपकमिंग स्मार्टफोन की माइक्रोसाइट लाइव हो गई है. हालांकि, पेज पर ज्यादा जानकारी नहीं है. स्मार्टफोन के फीचर्स को लेकर भी अभी तक कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है.