scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें शुक्रवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं
  • जानिए नए नए गैजेट्स के बारे में

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Corona: RT-PCR टेस्ट: दिल्ली में ये लैब्स कर रहे हैं घर आकर सैंपल कलेक्ट, देखिए डिटेल्स
कोरोना की दूसरी लहर काफी तेजी से बढ़ रही है. देशभर में कोरोना से हालात खराब हो चुके हैं. रोज कई लाख लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. एक्सपर्ट का कहना है लोगों को अगर इससे बचना है तो कोरोना गाइडलाइन्स फॉलो करना ही होगा. देश में कई जगह से खबरें आ रही हैं कि लोगों को ऑक्सीजन, हॉस्पिटल बेड्स, दवाईयां जैसी बेसिक चीजें नहीं मिल पा रही हैं. 

ऐसा दिखेगा Twitter का नया Super Follow फीचर्स, कमा सकेंगे पैसे
माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter एक नए फीचर Super Follow पर काम कर रहा है. Follow के बारे में तो आप जानते ही हैं. एक दूसरे को ट्विटर पर लोग फॉलो करते हैं ताकि उनके ट्वीट्स वॉल पर दिखते रहे. Follow का एडवांस्ड वर्जन Super Follow होगा. 

Advertisement

24 घंटे की बैटरी के साथ इंडियन कंपनी Mivi के नए ब्लूटूथ ईयरफोन्स 999 रुपये में लॉन्च
इंडियन ऑडियो डिवाइसेज मेकर कंपनी Mivi ने कुछ समय पहले ही अपने मेन इन इंडिया ब्लूटूथ स्पीकर को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने भारतीय बाजार में नेक बैंड पैटपैटर्न वाले नए ब्लूटूथ ईयरफोन्स Collar Classic को लॉन्च किया है. इस नए हेडसेट की कीमत 1,000 रुपये के अंदर रखी गई है और इसमें फास्ट चार्जिंग जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.

डुअल डिस्प्ले के साथ Xiaomi Mi 11 Ultra भारत में लॉन्च, कीमत 70 हजार रुपये
चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xioami ने भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 11 Ultra लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी का सबसे महंगा स्मार्टफोन होगा. इस फोन की कीमत 69,999 रुपये है. ये कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के लिए है.

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया Mi QLED TV 75, कीमत 1 लाख 20 हजार रुपये
Xiaomi ने आज एक मेगा लॉन्च इवेंट भारत में आयोजित किया. मेगा लॉन्च इवेंट में नए स्मार्टफोन्स और एक स्मार्ट TV  को लॉन्च किया गया. इस इवेंट में फ्लैगशिप Mi 11 Ultra स्मार्टफोन, Mi 11X सीरीज के फोन्स और एक Mi QLED TV 75 लॉन्च किया गया. 

 

Advertisement
Advertisement