scorecardresearch
 

Redmi Note 14 Pro सीरीज का आ रहा नया वेरिएंट, भारत में 1 जुलाई को होगा लॉन्च

Redmi Note 14 Pro सीरीज का भारत में जल्द ही एक न्यू कलर वेरिएंट दस्तक देने जा रहा है. इस वेरिएंट का नाम Champagne Gold होगा. इस सीरीज के तहत दो हैंडसेट आते हैं, जिनके नाम Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro Plus है. आइए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स आदि के बारे में जानते हैं.

Advertisement
X
Redmi Note 14 Pro series Champagne Gold variant
Redmi Note 14 Pro series Champagne Gold variant

Xiaomi की तरफ से न्यू Champagne Gold वेरिएंट को लॉन्च किया जाएगा. इस न्यू कलर हैंडसेट को Redmi Note 14 Pro  सीरीज के तहत पेश किया जाएगा. इस सीरीज के तहत दो हैंडसेट आते हैं, जिनके नाम Redmi Note 14 Pro  और Redmi Note 14 Pro Plus है. 

Champagne Gold  न्यू कलर वेरिएंट पर से 1 जुलाई को पर्दा उठेगा. यहां आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि कंपनी Redmi Note 14 Pro  सीरीज को भारत में बीते साल दिसंबर में लॉन्च कर चुकी है. 

Redmi Note 14 Pro सीरीज मौजूदा समय में Titan Black और Phantom Purple कलर वेरिएंट हैं. इसके साथ Exclusive ऑप्शन भी है, जिसका नाम Ivy Green एंड Spectre Blue कलर है. अब Champagne Gold भी 1 जुलाई को दस्तक देने जा रहा है. 

Redmi Note 14 Pro सीरीज की कीमत और वेरिएंट 

Redmi Note 14 Pro की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये है, जिसमें 8GB/128GB वेरिएंट मिलता है. इसके अलावा 25,999 रुपये में 8GB/256GB वेरिएंट मिलता है. 

Redmi Note 14 Pro Plus तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है.  29,999 रुपये शुरुआती कीमत 8GB/128GB रुपये है. वहीं, 31,999 रुपये में 8GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट आता है और 34,999 रुपये में 12GB/512GB स्टोरेज वेरिएंट आता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Trump Phone: डोनाल्ड ट्रंप ला रहे हैं स्मार्टफोन, Apple की बढ़ेंगी मुश्किलें

Redmi Note 14 Pro सीरीज के फुल स्पेसिफिकेशन्स 

Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro Plus वेरिएंट के अंदर 6.67-inch 12-bit 1.5K Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसमें 3000 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. इसके अंदर  Dolby Vision का सपोर्ट मिलता है. 

Redmi Note 14 Pro सीरीज का प्रोसेसर 

Redmi Note 14 Pro में 4-nm MediaTek Dimensity 7300 Ultra चिपसेट का यूज किया है. वहीं, Note 14 Pro Plus के अंदर Qualcomm का Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट का यूज किया गया है. 

Redmi Note 14 Pro में 5500mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 45W का फास्ट चार्जिंग मिलेगा. इसके अलावा Note 14 Pro Plus के अंदर 6200mAh की बैटरी दी गई है, जिसको चार्ज करने के लिए 90W का फास्ट चार्जर मिलता है. 

Redmi Note 14 Pro सीरीज का कैमरा 

Redmi Note 14 Pro ट्रिपल में रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP Sony LYT-600 सेंसर है. इसके अलावा 8MP ultra-wide का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है और 2MP का तीसरा कैमरा दिया है. इसमें 20MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

यह भी पढ़ें: Lava ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन्स, 10 हजार रुपये से कम है कीमत, मिलेंगे दमदार फीचर्स

Advertisement

Redmi Note 14 Pro Plus का कैमरा 

Redmi Note 14 Pro Plus के कैमरा सेटअप की बात करें तो 50MP Light Fusion 800 sensor with OIS दिया गया है. 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस कैमरा दिया गया है. 50MP 2.5X Portrait लेंस दिया गया है. इसमें 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement