scorecardresearch
 

OnePlus आज भारत में लॉन्च करेगा 2 स्मार्टफोन्स, 30 हजार से कम में मिलेंगे फ्लैगशिप फीचर्स!

OnePlus भारत में आज अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिनके नाम OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 होंगे. इनके साथ न्यू OnePlus Buds को भी लॉन्च किया जाएगा. OnePlus की तरफ से कुछ फीचर्स को कंफर्म किया जा चुका है. इनमें से कई फीचर्स तो फ्लैगशिप हैंडसेट में नजर आते हैं.

Advertisement
X
OnePlus Nord 5
OnePlus Nord 5

OnePlus भारत में आज अपना एक इवेंट आयोजित करने जा रहा है, जिसका नाम OnePlus Summer Launch Event है. कंपनी के ऑफिशियल टीजर से पता चलता है कि आज दो स्मार्टफोन लॉन्च होंगे. इन हैंडसेट के नाम OnePlus Nord 5 और Nord CE 5 होंगे. इस दौरान कंपनी Buds 4 को भी अनवील करने जा रही है. 

OnePlus Summer Launch की लाइव स्ट्रीमिंग OnePlus India के YouTube चैनल पर दोपह 2 बजे देख सकते हैं. इसके अलावा ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर भी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.  

कई फीचर्स हुए कंफर्म  

चीनी बेस्ड कंपनी अब तक दोनों हैंडसेट के कुछ फीचर्स को कंफर्म कर चुकी है. साथ ही दोनों हैंडसेट का डिजाइन भी अनवील किया जा चुका है. OnePlus Nord 5 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इसमें 50-megapixel Sony LYT-700 का प्राइमरी कैमरा सेंसर होगा. वहीं Nord CE 5 में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

OnePlus Nord 5 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स 

OnePlus Nord 5 की लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 6.83-Inch का Full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिल सकता है. कंपनी टीजर जारी कर चुकी है कि OnePlus Nord 5 में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर का यूज किया जाएगा. इसके साथ LPDDR5X RAM मिलेगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: OnePlus का मेटल वाला फोन हुआ सस्ता, Amazon पर मिल रहा ऑफर

गेम लवर्स के काम आएंगे ये फीचर्स 

गेम लवर्स के लिए इसमें कई खास फीचर और हार्डवेयर का यूज किया जाएगा. इसमें Snapdragon Elite Gaming टेक्नोलॉजी की मदद से फायदा मिलेगा. सभी फीचर्स पर गौर करें तो यह अमूमन एक फ्लैगशिप ग्रेड के फोन में मिलते हैं, लेकिन कंपनी इन फीचर्स को मिड रेंज फोन OnePlus Nord 5 में देने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus Nord 5 की कीमत 30 हजार रुपये से कम हो सकती है. 

OnePlus Nord 5 का कैमरा सेटअप 

OnePlus Nord 5 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए भी 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. इस हैंडसेट की मदद से फ्रंट और बैक कैमरे की मदद से 4K 60FPS पर वीडियो कैप्चर किया जा सकता है. 

मिलेगा खास कूलिंग चैम्बर 

OnePlus Nord 5 के अंदर खास कूलिंग चैम्बर का इस्तेमाल किया जाएगा, जो इस हैंडसेट को गेमिंग के दौरान ठंडा रखने में मदद करेगा. यह VC कूलिंग चैंबर स्मार्टफोन का टेम्परेचर 4.3 डिग्री सेल्सियस तक कम कर सकता है. 

यह भी पढ़ें: OnePlus 13S Review: क्यों लोग इसे iPhone से कर रहे कंपेयर? 

OnePlus Nord CE 5 के स्पेसिफिकेशन्स 

Advertisement

OnePlus Nord CE 5 में 6.77-inch का Full-HD+ AMOLED स्क्रीन दिया जा सकता है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा. कंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि इस हैंडसेट में MediaTek Dimensity 8350 Apex चिपसेट का यूज किया जाएगा. इसके साथ  Mali-G615 GPU और LPDDR5X RAM दी जाएगी. 

OnePlus Nord CE 5 का कैमरा सेटअप 

OnePlus Nord CE 5 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का कैमरा होगा. ये 1/1.95-inch Sony LYT-600 सेंसर होगा और इसमें OIS का सपोर्ट मिलेगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement