OnePlus ने भारतीय बाजार में अपना नया फोन OnePlus 13s लॉन्च कर दिया है. ये फोन दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसमें आपको फ्लैगशिप फीचर्स एक कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर में मिलते हैं. मार्केट में इस फोन की एंट्री से गूगल और ऐपल दोनों को ही चुनौती मिलने वाली है.
अगर भारतीय बाजार में नजर डालेंगे, तो 50 से 60 हजार रुपये के बजट में आपको तीन फोन्स का विकल्प मिलेगा. OnePlus 13s, Google Pixel 9a और iPhone 16e के बीच इस सेगमेंट का लीडर बनने की रेस होगी. आइए जानते हैं इस सेगमेंट में कौन-सी कंपनी क्या ऑफर कर रही है.
वनप्लस का ये फोन कॉम्पैक्ट साइज में आता है. इसमें आपको 6.32-inch का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है. स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 पर काम करता है. फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलता है. इसमें 50MP + 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
यह भी पढ़ें: OnePlus 13s खरीदें या iPhone 16e? कौन सा रहेगा बेहतर
वहीं फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. हैंडसेट 5850mAh की बैटरी और 80W की वायर्ड चार्जिंग के साथ आता है. भारत में कंपनी ने इस फोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ 54,999 रुपये में आता है.
ऐपल इस हैंडसेट को फरवरी में लॉन्च किया है. iPhone 16e में 6.1-inch का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलता है. स्मार्टफोन A18 प्रोसेसर पर काम करता है. फोन में लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18.3.1 मिलता है. इसमें 48MP का सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
यह भी पढ़ें: OnePlus 13s भारत में लॉन्च, इतने रुपये है कीमत, दमदार फीचर्स के साथ आया फोन
वहीं फ्रंट में कंपनी ने 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है. इसमें आपको फेक आईडी मिलती है. डिस्प्ले नॉच वाला है. कंपनी ने इस फोन को 59,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. हालांकि, आपको डिस्काउंट के बाद ये फोन लगभग 55 हजार या इससे कम में मिल जाएगा.
गूगल का ये फोन हाल में ही लॉन्च हुआ है. फोन में 6.3-inch का pOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन Android 15 के साथ आता है और कंपनी इसे 7 साल तक अपग्रेड ऑफर करेगी. फोन Google Tensor G4 प्रोसेसर पर काम करता है.
यह भी पढ़ें: OnePlus Pad 3 को कंपनी ने किया रिवील, 12140mAh की बैटरी के साथ मिलेगा 512GB स्टोरेज
स्मार्टफोन में 48MP + 13MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है. हैंडसेट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. इसमें 5100mAh की बैटरी मिलती है, जो 23W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. ये फोन 49,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है, जो 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की है.
ये तीनों ही स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. इसमें आपको कॉम्पैक्ट डिजाइन, पावरफुल प्रोसेसर और अच्छा कैमरा मिलता है. कंज्यूमर्स किस फोन को पसंद करते हैं, ये तो आपने वाले समय में ही पता चलेगा. अगर आपके पास 50 से 55 हजार रुपये का बजट हो, तो आप किस फोन को खरीदना पसंद करेंगे.