OnePlus 13s भारत में आ चुका है. ये फोन पावरफुल होने के साथ कॉम्पैक्ट भी है. प्राइमरी कैमरा अच्छा है और डिजाइन भी सॉलिड. लेकिन लोग क्यों ये कह रहे हैं कि ये iPhone से मिलता जुलता है? हमने रिव्यू में कैमरा को भी टेस्ट किया और परफॉर्मेंस को भी समझा. कुछ डाउनसाइड्स भी हैं इस फोन में. आइए जानते हैं OnePlus 13s मे क्या है खास और क्या है कमियां.