scorecardresearch
 

OnePlus Bullets Wireless Z3 भारत में लॉन्च, 36 घंटे की बैटरी लाइफ, बस इतनी है कीमत

OnePlus Bullets Wireless Z3 भारत में गुरुवार को लॉन्च हो गए हैं, जिनकी कीमत सिर्फ 1699 रुपये है. इसमें यूजर्स को बेहतर बैटरी बैकअप, साउंड एक्सपीरियंस और कंट्रोल्स मिलते हैं. हालांकि इसका डिजाइन पुराने नेकबैंड Bullets Wireless Z2 की याद दिला सकता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
OnePlus Bullets Wireless Z3
OnePlus Bullets Wireless Z3

OnePlus ने भारत में अपना नया नेकबैंड स्टाइल इयरफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Bullets Wireless Z3 है. नेकबैंड उन लोगों के लिए बड़ा ही यूजफुल साबित होगा, जो TWS इयरबड्स का यूज नहीं करना चाहते हैं या फिर जिन लोगों TWS गिरने का डर सताता है. 

OnePlus Bullets Wireless Z3 अफोर्डेबल प्रोडक्ट है और यह साल 2022 में लॉन्च किए गए Bullets Z2 की तुलना में सस्ते हैं. Bullets Z3 की सेल 24 जून से शुरू होगी. Bullets Z2 की तुलना में नए नेकबैंड बड्स में कई अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे. 

OnePlus Bullets Wireless Z3 की कीमत 

OnePlus Bullets Wireless Z3 की भारत में कीमत 1,699 रुपये है, जिसकी सेल 24 जून से शुरू होगी. इस नेकबैंड को OnePlus पोर्टल, OnePlus Store App और अन्य ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकेगा. 

OnePlus Bullets Wireless Z3 के स्पेसिफिकेशन्स 

OnePlus Bullets Wireless Z3 का डिजाइन साल 2022 में लॉन्च किए गए Bullets Wireless Z2 की तरह ही है. लेटेस्ट नेकबैंड का वजन 26 ग्राम है. इसको वर्कआउट और कॉल्स रिसीव आदि में यूज कर सकते हैं.  

OnePlus Bullets Wireless Z3 में 12.4mm Dynamic Drivers का यूज किया है, जिसकी मदद से इस नेकबैंड में बेहतर बेस मिलता है. इसकी मदद से बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस भी मिलेगा. इसके अंदर AAC और SBC कोड्स का सपोर्ट मिलता है, जिसकी मदद से यूजर्स को सभी डिवाइसों के साथ बेहतर ऑडियो क्वालिटी का एक्सपीरियंस मिलता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Trump Phone: डोनाल्ड ट्रंप ला रहे हैं स्मार्टफोन, Apple की बढ़ेंगी मुश्किलें

OnePlus Bullets Wireless Z3 की बैटरी लाइफ 

OnePlus Bullets Wireless Z3 में  220mAh की बैटरी दी गई है. इसको लेकर कंपनी का दावा है कि यूजर्स एक बार फुल चार्जिंग में 36 घंटे का बैकअप मिलेगा. बताते चलें कि Bullets Wireless Z2 में सिर्फ 30 घंटे का प्लेबैक बैकअप मिलता था. 

कंपनी ने दावा किया है कि OnePlus Bullets Wireless Z3 को 10 मिनट के चार्जिंग में 37 घंटे तक का यूज मिलता है. इसमें USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया है. 

Bullets Wireless Z3 में बेहतर कनेक्टिविटी 

Bullets Wireless Z3 के अंदर Bluetooth Version 5.4  का यूज किया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स को बेहतरीन कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी. इसमें 10 Meter तक की कनेक्टिविटी रहेगी. इसमें यूजर्स को Google Fast Pair का सपोर्ट मिलेगा, इसकी मदद से यह Android डिवाइस से जल्दी कनेक्ट हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: OnePlus भारत में ला रहा है 2 नए स्मार्टफोन, इस दिन होगी लॉन्चिंग

Bullets Wireless Z3 में दिए हैं कंट्रोल्स 

Bullets Wireless Z3 के अंदर यूजर्स को कंट्रोल्स बटन भी मिलता है. इसमें सिंगल प्रेस, डबल प्रेस, ट्रिपल प्रेस और प्रेस एंड होल्ड बटन का फंक्शन दिया है. इसके साथ ही मैग्नेटिक कंट्रोल्स भी दिया है, जो ऑटोमैटिक प्ले एंड पॉज की सुविधा देते हैं. इसमें IP55 की रेटिंग मिलती है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement