scorecardresearch
 

Galaxy S30 Leak: ऐसा दिखेगा सैमसंग का अगला फ्लैगशिप, तस्वीरें लीक

Galaxy S30 Ultra Leak: साउथ कोरियन स्मार्टफ़ोन मेकर सैमसंग अपना फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन इस बार तय समय से कुछ पहले ही लॉन्च कर सकती है.

Advertisement
X
Galaxy S30 Ultra Leak/Source-OneLeaks
Galaxy S30 Ultra Leak/Source-OneLeaks
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Galaxy S30 Ultra का डिज़ाइन लीक, जनवरी में हो सकता है लॉन्च
  • Galaxy S30 Ultra के कैमरे में दिख रहा है बड़ा बदलाव

Samsung अपना अगला फ़्लैगशिप यानी Galaxy S30 सीरीज़ अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकता है. इससे पहले Galaxy S30 Ultra की तस्वीर लीक हुई है.

पिछले हफ़्ते ही ये ख़बर थी की सैमसंग ने Galaxy S20 Ultra का मास प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. टिप्सटर OnLeaks ने Galaxy S30 Ultra का डिज़ाइन शेयर किया है.

OnLeaks ने अपने हैंडल से Galaxy S30 Ultra का CAD रेंडर पोस्ट किया है. इससे आने वाले सैमसंग के फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन के बारे में कई चीजें पता लग पाई हैं.

Galaxy S30 Ultra का कैमरा मॉड्यूल लेटेस्ट Galaxy S20 सीरीज़ से काफ़ी अलग दिख रहा है. Galaxy S30 Ultra की स्क्रीन 6.7 इंच से 6.9 इंच के बीच हो सकता है.

रिपोर्ट के मुताबिक़ इस बार सैमसंग अपने फ़्लैगशिप को तय समय से पहले यानी जनवरी में ही लॉन्च कर सकती है. Galaxy S30 सीरीज़ के तहत कंपनी तीन मॉडल्स लॉन्च कर सकती है.

बताया जा रहा है कि Galaxy S30 Ultra में Galaxy Note जैसा एस पेन का सपोर्ट भी दिया जाएगा. हालाँकि इस फ़ोन में कहीं भी S Pen स्टाइलस के लिए कोई स्लॉट नहीं देखा गया है.

Advertisement

ऐसा भी माना जा रहा है कि कंपनी नए iPhone 12 सीरीज को टक्कर देने के लिए इस बार जल्दबाज़ी में अपना फ़्लैगशिप Galaxy S30 सीरीज़ लॉन्च कर सकती है.

आने वाले कुछ हफ़्तों में Galaxy S30 सीरीज़ से जुड़े कुछ और लीक्स और डीटेल्स आने की संभावनाएँ हैं. इसके बाद ही क्लियर होगा कि इसमें किस तरह के स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स होंगे.

 

Advertisement
Advertisement