Micromax ने भारतीय बाजार में नए स्मार्टफोन्स के साथ वापसी करने की तैयारी कर रहा है. शुक्रवार को माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर ये जानकारी दी थी कि कंपनी 'In' सीरीज के तहत नए स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च करेगी. अब एक पब्लिकेशन हवाले से इन फोन्स को लेकर कुछ जानकारियां सामने आईं हैं.
द मोबाइल इंडियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोमैक्स In सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगा और इनकी लॉन्चिंग 2 नवंबर को की जाएगी.
पब्लिकेशन ने इन डिवाइसेज के कुछ स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा किया है. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों में से एक फोन में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर और दूसरे में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया जा सकता है. इनकी कीमत 7,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है.
पब्लिकेशन ने सोर्सेज के हवाले से बताया है कि MediaTek Helio G35 प्रोसेसर वाले फोन में 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले मिलेगा और ये 2GB + 32GB और 3GB + 32GB वेरिएंट में आएगा. इसकी बैटरी 5000mAh की होगी और ये स्टॉक एंड्रॉयड पर चलेगा.
फोटोग्राफी के लिए 2GB वेरिएंट के रियर में 13MP और 2MP के दो कैमेर और फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलेगा. वहीं, 3GB वेरिएंट के रियर में 13MP, 5MP और 2MP के तीन कैमरे मिलेंगे. यहां फ्रंट में 13MP का कैमरा सेल्फी के लिए होगा.