Apple WWDC 2025 के दौरान कंपनी ने MacOS का न्यू वर्जन macOS 26 Tahoe को अनवील कर दिया है. यह लैपटॉप का ऑपरेटिंग सिस्टम है. इस बार कंपनी का फोकस न्यू डिजाइन एलिमेंट पर रहा है. आइए न्यू OS के तहत मिलने वाले न्यू एलिमेंट्स के बारे में जानते हैं.
MacOS 26 या MacOS Tahoe ऑपरेटिंग सिस्टम के तहत काफी कुछ नया देखने को मिलेगा. इसमें यूजर्स को Translucent Design लैंग्वेज मिलेगा. Apple ने इस डिजाइन को Liquid Glass नाम दिया है.
यूजर इंटरफेस में मिलेगा बदलाव
यूजर इंटरफेस में बदलाव देखने को मिलेंगे. मेन्यू और आइकन की लोकेशन में बदलाव किया है. हालांकि कुछ फीचर्स अभी वहीं है. इन सभी के बावजूद यूजर्स को पहले के मुकाबले बड़ा डिस्प्ले एक्सपीरियंस मिलेगा. ऊपर नजर आने वाले कंट्रोल्स को भी कस्टमाइज किया जा सकता है.
ऐसा लगेगा Liquid Glass डिजाइन
Liquid Glass पूरी तरह से एक न्यू कॉन्सेप्ट है. इसमें यूजर्स को कई न्यू कस्टमाइज फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. Apple का Liquid Glass सिर्फ MacOS तक तक सीमित नहीं है, बल्कि इसे iPhone और अन्य डिवाइसों के लिए भी जारी किया है. इसके लिए यूजर्स को लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ अपडेट करना होगा.
यह भी पढ़ें: Apple WWDC 2025 : इन iPhones को मिलेगा iOS 26 सपोर्ट, ये है पूरी लिस्ट
मिलेगी रियल टाइम एक्टिविटी
MacOS 26 के अपडेट के बाद यूजर्स को लैपटॉप पर Live Activities on Mac नाम का फीचर मिलेगा. इसकी मदद से यूजर्स Mac के मेन्यू बार पर रियल टाइम अपडेट देख सकेंगे. यह iPhone Mirroring जैसा लग सकता है.
Live Translation का मिलेगा फीचर
MacOS 26 का अपडेट आने के बाद यूजर्स को लाइव ट्रांसलेशन की सुविधा मिलेगी. यह मैसेज और कॉल्स को सपोर्ट करेगा. लाइव ट्रांसलेशन फीचर का फायदा FaceTime पर भी मिलेगा. यह ऑन डिवाइस प्रोसेस होगा, ऐसे में ये डेटा कहीं बाहर शेयर नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Apple का बड़ा ऐलान, आ गया iOS 26, बदल जाएगा iPhone चलाने का तरीका
Apple Games App से मिलेगा फायदा
Apple ने न्यू गेम्स ऐप को भी लॉन्च किया है. यह सिर्फ macOS तक सीमित नहीं है, बल्कि यह iOS 26 पर भी काम करेग. इसकी मदद से कई नए फीचर्स मिलेंगे, जिसमें वह दोस्तों को गेम खेलने के लिए इनवाइट कर सकेंगे और स्कोरबोर्ड आदि भी देख सकेंगे.