scorecardresearch
 

Apple WWDC 2025 : इन iPhones को मिलेगा iOS 26 सपोर्ट, ये है पूरी लिस्ट

Apple के एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस WWDC 2025 की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान कंपनी ने न्यू iOS 26 को भी अनवील किया है और उसके फीचर्स के बारे में बताया. यहां आज आपको उन iPhones के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको iOS 26 का सपोर्ट मिलेगा. यहां आप पूरी लिस्ट देख सकते हैं.

Advertisement
X
इन iPhone मॉडल्स को मिलेगा iOS 26 support this iPhones
इन iPhone मॉडल्स को मिलेगा iOS 26 support this iPhones

Apple के डेवलपर कॉन्फ्रेंस WWDC 2025 की शुरुआत हो चुकी है, जो 5 दिन तक चलेगा. इवेंट के पहले दिन बताया गया कि अब न्यू iOS का नाम iOS 26 कर दिया गया है. नए iOS 26 के तहत यूजर्स को रिफ्रेश इंटरफेस और कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. 

Advertisement

iOS26 के साथ iPhone में Liquid Glass इंटरफेस मिलेगा. इसकी मदद से यूजर्स को कई आइकन ट्रांस्पेरेंट फॉर्मेट में नजर आएंगे. इसके अलावा कंपनी ने AI, Siri, Translation समेत ढेरों बदलाव किए हैं. अब सवाल आता है कि लेटेस्ट iOS 26 का सपोर्ट किन-किन डिवाइसों को मिलेगा. आइए इसके बारे में जानते हैं.  

इन iPhones को मिलेगा iOS 26 का सपोर्ट 

Apple के ऑफिशियल पोर्टल पर iOS 26 के साथ कंपेटेबल डिवाइस की लिस्ट जारी की है. इसमें iPhone16 सीरीज से लेकर iPhone SE (2nd Generation) तक के डिवाइस शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: Apple का बड़ा ऐलान, आ गया iOS 26, बदल जाएगा iPhone चलाने का तरीका

  • iPhone 16e
  • iPhone 16
  • iPhone 16 Plus
  • iPhone 16 Pro
  • iPhone 16 Pro Max
  • iPhone 15
  • iPhone 15 Plus
  • iPhone 15 Pro
  • iPhone 15 Pro Max
  • iPhone 14
  • iPhone 14 Plus
  • iPhone 14 Pro
  • iPhone 14 Pro Max
  • iPhone 13
  • iPhone 13 mini
  • iPhone 13 Pro
  • iPhone 13 Pro Max
  • iPhone 12
  • iPhone 12 mini
  • iPhone 12 Pro
  • iPhone 12 Pro Max
  • iPhone 11
  • iPhone 11 Pro
  • iPhone 11 Pro Max
  • iPhone SE (2nd generation and later) ये लिस्ट ऑफिशियल पोर्टल से ली है. 

यहां आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि Apple Intelligence के फीचर्स चुनिंदा हैंडसेट पर सपोर्ट करेंगे. इसमें सभी iPhone 16 Model, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max का नाम शामिल हैं. 

Advertisement

iOS26 कब से होगा उपलब्ध? 

iOS 26 के तहत मिलने वाले सभी नए फीचर्स की टेस्टिंग की जा रही है. आप चाहें तो बीटा वर्जन को यूज कर सकते हैं. हालांकि अगर आप किसी Bug का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं तो आपको Public Beta वर्जन का यूज करना चाहिए. Public Beta वर्जन अगले महीने लॉन्च हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: Apple WWDC 2025 Highlights: ऐपल ने बदल दिया अपने OS का नाम, जोड़ कई सारे नए फीचर्स

लेटेस्ट अपडेट के तहत कैमरा मोड को भी सिंपली फाई किया है. इतना ही नहीं कपनी ने Safari ब्राउजर को भी अपडेट किया है. कंपनी ने कॉल ऐप को बेहतर किया है. यहां यूजर्स के लिए ट्रांसलेशन को जोड़ा गया है, जो टेक्स्ट, वॉयस आदि को सपोर्ट करेगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement