scorecardresearch
 

ना कॉल, ना लिंक... OTP डायवर्ट कर कंपनी के बैंक खाते से उड़ा लिए 18 लाख

साइबर फ्रॉड का नया मामला सामने आया है, जहां एक स्कैमर्स ने बड़ी ही चालाकी के साथ बैंक अकाउंट्स से 18.75 लाख रुपये उड़ा लिए हैं. स्कैमर्स ने यह रकम कंपनी के बैंक अकाउंट्स से निकाली है. इसके लिए उसने SIM Swap तकनीक का यूज़ किया है. इसमें ओरिजनल सिम कार्ड को डिएक्टिवेट किया और OTP एक्सेस कर लिया. जानते हैं पूरा मामला?

Advertisement
X
SIM Swap का नया खेल, कंपनी के खाते से उड़ाए लाखों रुपये.
SIM Swap का नया खेल, कंपनी के खाते से उड़ाए लाखों रुपये.

साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए मामले पढ़ने को मिल रहे हैं. साइबर स्कैमर्स ने अब किसी व्यक्ति को नहीं बल्कि एक फर्म को चूना लगाया है. दरअसल, सिम स्वाइप की मदद से एक स्कैमर्स ने कंपनी के बैंक अकाउंट से 18.75 लाख रुपये उड़ा लिए. आइए इसके बारे में जानते हैं. 

दरअसल, नवी मुंबई पुलिस ने साइबर स्कैम के एक नए केस का खुलासा किया है. इस साइबर फ्रॉड में स्कैमर्स ने बड़ी ही चालाकी से एक कंपनी के बैंक अकाउंट का एक्सेस लिया और फटाफट 18.75 लाख रुपये उड़ा लिए. पुलिस ने ये जानकारी मंगलवार को दी. पुलिस ने बताया कि हैकर्स ने वेबसाइट पर कॉर्पोरेट लॉगइन किया और आखिर में जाकर 18.75 लाख रुपये उड़ा लिए हैं. इसके बाद कंपनी ने पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई.

ये भी पढ़ेंः क्या है सिम स्वैप फ्रॉड, न करें इन कॉल्स पर भरोसा

SIM Swap से बनाया शिकार 

दरअसल, यह मामला SIM Swap का है, जहां स्कैमर्स ने किसी ट्रिक का इस्तेमाल करके कंपनी के बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर को टारगेट किया. इसके बाद उस नंबर पर आने वाले OTP को एक्सेस कर लिया. 

Advertisement

ओरिजनल फोन से सिम की डिएक्टीवेट 

इस मामले में जिस व्यक्ति के पास ये असली नंबर था, उसके पास एक मैसेज आया कि उसका सिम कार्ड डिएक्टिवेट किया चा चुका है, लेकिन वह इस मैसेज को नहीं देख पाया. इसके बाद स्कैमर्स ने अपने फोन पर ये सिम एक्टिवेट किया और बैंक अकाउंट का ओटीपी एक्सेस कर लिया. 

ये भी पढ़ेंः अनजान महिला से दोस्ती पड़ी भारी, एक कॉल कर लूट लिए इतने लाख रुपये

स्कैमर्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

पुलिस ने इस मामले की जांच की तो उसे पता चला कि जिस व्यक्ति के बैंक अकाउंट में 18 लाख रुपये ट्रांसफर किए हैं, उसने अपनी बैंक डिटेल्स, चेकबुक, ATM PIN और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर किया है, जो पश्चिम बंगाल में रहता है. इसके बाद पुलिस ने  व्यक्ति की लोकेशन को ट्रैक किया और उसे गिरफ्तार कर लिया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement