scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Flipkart-Amazon Sale में गजब ऑफर, 6 हजार से कम में मिल रहा Smart TV

Republic Day Sale Smart TV deals 1
  • 1/7

Flipkart-Amazon दोनों ही प्लेटफॉर्म पर रिपब्लिक डे सेल शुरू हो गई है. इस सेल का फायदा उठाकर आप विभिन्न प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. सेल में स्मार्ट टीवी पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप एक स्मार्ट टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये अच्छा मौका है. (Photo: Unsplash)

Republic Day Sale Smart TV deals 2
  • 2/7

इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे ऑप्शन्स की चर्चा करेंगे, जिन्हें आप कम कीमत पर खरीद सकते हैं. सेल में आपको 6 हजार रुपये से कम कीमत पर स्मार्ट टीवी मिल रहा है. हालांकि, ये टीवी छोटे स्क्रीन साइज का है. (Photo: Unsplash)

Republic Day Sale Smart TV deals 3
  • 3/7

सबसे पहला ऑप्शन Thomson Alpha है, जो 24-inch स्क्रीन साइज वाली टीवी है. ये टीवी आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 5,999 रुपये में मिल रहा है. वहीं फ्लिपकार्ट पर ये 6,299 रुपये में लिस्ट है. (Photo: Unsplash)

Advertisement
Republic Day Sale Smart TV deals Thomson
  • 4/7

अगर आपको ये स्क्रीन साइज छोटा लग रहा है, तो आप ब्रांड के 32-inch वर्जन को खरीद सकते हैं. 8499 रुपये में आपको Thomson का 32-inch का स्मार्ट टीवी मिल जाएगा. ब्रांड के बड़े टीवी पर भी डिस्काउंट मिल रहा है. (Photo: Thomson)

Republic Day Sale Smart TV deals VW
  • 5/7

इसके अलावा आप Amazon से VW के 32-inch स्क्रीन साइज वाले एंड्रॉयड टीवी को खरीद सकते हैं. ये टीवी 7,499 रुपये में लिस्ट है. इस पर आपको डिस्काउंट भी मिल जाएगा. (Photo: Amazon)

Republic Day Sale Smart TV deals Kodak
  • 6/7

इसके अलावा आप Kodak का QLED स्मार्ट टीवी 8,499 रुपये में खरीद सकते हैं. ऐमेजॉन पर लिस्ट ये प्रोडक्ट 32-inch स्क्रीन के साथ आता है. इस पर 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है. (Photo: Kodak)

Republic Day Sale Smart TV deals black
  • 7/7

10 हजार रुपये से कम में आपको Acer और Black+ Decker के स्मार्ट टीवी मिल जाएंगे. जहां Acer के स्मार्ट टीवी की कीमत 9999 रुपये है. वहीं Black+ Decker का टीवी 8,999 रुपये है. इन पर 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा. (Photo: Black+ Decker)

Advertisement
Advertisement