scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

ना Amazon, ना Flipkart, यहां मिल रहे Prestige समेत 5 सस्ते Air Fryer

Republic Day Sale live
  • 1/7

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सेल जारी 

Flipkart, Amazon समेत ढेरों ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिपब्लिक डे सेल जारी है. विजय सेल्स पर भी मेगा रिपब्लिक डे सेल के तहत कई बंपर ऑफर, डिस्काउंट आदि मिल रहे हैं.  Air Fryer पर भी बंपर ऑफर मिल रहे हैं. (Photo: Amazon.in)
 

Cheapest Air Fryer
  • 2/7

मिल रहे हैं सस्ते एयर फ्रायर 

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म विजय सेल्स पर सस्ते एयर फ्रायर मिल रहे हैं. एयर फ्रायर की मदद से बिना तेल के खाने के आइटम तैयार कर सकते हैं. इन्हें यूज करना सिंपल है और क्लीन करना भी आसान है. (Photo: Amazon.in)

Prestige Air Fryer price
  • 3/7

मार्केट में ढेरों एयर फ्रायर 

मार्केट में Prestige, लाइफलॉन्ग, फिलिप्स समेत ढेरों एयर फ्रायर मिल रहे हैं. विजय सेल्स पर एयर फ्रायर की शुरुआती कीमत 2499 रुपये है. आइए इनके बारे में एक-एक करके जानते हैं. (Photo: Amazon.in)

Advertisement
Lifelong Air fryer 
  • 4/7

लाइफलॉन्ग का एयर फ्रायर 

विजय सेल्स पर लाइफलॉन्ग ब्रांड का एयर फ्रायर मौजूद है, जिसकी कीमत 2,499 रुपये है. यह 4.2 लीटर कैपिसिटी का एयर फ्रायर मौजूद है. यह 1350W के पावर के साथ आता है. (Photo: vijaysales.com)

Prestige Air fryer 
  • 5/7

Prestige का एयर फ्रायर

विजय सेल्स पर Prestige का एयर फ्रायर मौजूद है. 6.2 लीटर कैपिसिटी वाले एयर फ्रायर की कीमत 9089 रुपये है. लिस्ट डिटेल्स में बताया है कि इसमें रैपिड एयर टेक्नोलॉजी का यूज किया है. (Photo: vijaysales.com)

Philips Air Fryer 
  • 6/7

Philips का एयर फ्रायर 

विजय सेल्स पर फिलिप्स एयर फ्रायर मौजूद है. 4.1 लीटर कैपिसिटी वाला ये एयर फ्रायर 5399 रुपये में लिस्ट है. यह 1400W के पावर सपोर्ट के साथ आता है. इसमें टाइम और टेम्प्रेचर कंट्रोल दिए गए हैं. (Photo: vijaysales.com)

Kent Air fryer
  • 7/7

Kent का एयर फ्रायर 

विजय सेल्स पर KENT Digi+ Air Fryer 4L लिस्ट है. इसकी कीमत 2998 रुपये का एयर फ्रायर मिल रही है.इसमें डिजिटल टच कंट्रोल पैनल मिलता है. साथ ही यह ऑयल फ्री हेल्दी कुकिंग करता है. (Photo: vijaysales.com)

Advertisement
Advertisement