scorecardresearch
 

जानें Boult के नए Crystal वायरलेस स्पीकर की खासियत

Boult ऑडियो ने भारत में अपना नया ब्लूटूथ स्पीकर Crystal उतारा है. जानें इसमें क्या कुछ है खास.

Advertisement
X
Boult Crystal
Boult Crystal

इंडियन ऑडियो कंपनी Boult ऑडियो ने अपने ब्लूटूथ स्पीकर Crystal को लॉन्च कर दिया है. इस नए स्पीकर की कीमत 1,328 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मिंत्रा से खरीद सकते हैं.

वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए इस ब्लूटूथ स्पीकर में ब्लूटूथ V4.2 टेक्नोलॉजी दी गई है. इस स्पीकर में सभी ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया गया है, जिसमें एंड्रॉयड और ios शामिल हैं. साथ ही ये ब्लूटूथ से लैस स्मार्टफोन, लैपटॉप, पीसी, टैबलेट और स्मार्ट टीवी को सपोर्ट करता है.

सबसे खास बात ये है कि ये स्पीकर 32 अलग-अलग दिशाओं में साउंड रिफलेक्ट करता है. इसकी मदद से सभी दिशाओं में परफेक्ट मल्टी-डायमेंशनल 360 डिग्री HD साउंड प्रोड्यूस होता है.

इस वायरलेस स्पीकर में इनबिल्ट सबवूफर है जो कंपनी के दावे के मुताबिक एक्सट्रा बेस पैदा करता है. Crystal ब्लूटूथ स्पीकर में ऐसी बैटरी दी गई है जिससे कंपनी के दावे के मुताबिक इसे 6-8 घंटे तक चलाया जा सकता है और 2 दिन तक इसे स्टैंडबाय में रखा जा सकता है.

Advertisement

डिजाइन की बात करें तो इसे अल्ट्रा-पोर्टेबल बनाया गया है, ताकि इसे आसानी से कैरी किया जा सके. ये स्पीकर एडजस्टेबल क्लिप के साथ पेश किया गया है, जिसकी मदद से इसे किसी भी हाइट और एंगल में रखा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement