scorecardresearch
 

इंटेक्स का 13 एमपी कैमरे वाला अक्वा i5 ओक्टा कोर लॉन्च

इंटेक्स मोबाइल ने अक्वा i5 ओक्टा मोबाइल फोन पेश कर दिया है. इसकी कीमत 7,499 रुपए है और यह ओक्टा कोर से लैस है. यह ऐंड्रॉयड किटकैट 4.4.2 पर आधारित है. इस डुअल सिम फोन के अन्य फीचरों में 32 जीबी एक्सटर्नल कार्ड की व्यवस्था के साथ 3जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ और जीपीएस है. यह फोन ऐमेज़ॉन पर 7,499 रुपए में उपलब्ध है.

Advertisement
X

इंटेक्स मोबाइल ने अक्वा i5 ओक्टा मोबाइल फोन पेश कर दिया है. इसकी कीमत 7,499 रुपए है और यह ओक्टा कोर से लैस है. यह ऐंड्रॉयड किटकैट 4.4.2 पर आधारित है. इस डुअल सिम फोन के अन्य फीचरों में 32 जीबी एक्सटर्नल कार्ड की व्यवस्था के साथ 3जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ और जीपीएस है. यह फोन ऐमेज़ॉन पर उपलब्ध है.

अक्वा i5 ओक्टा कोर की खूबियां
डिस्पले- 5 इंच
प्रोसेसर- 1.4Ghz
फ्रंट कैमरा- 5mp
रेजोल्यूशन- 540*960 पिक्सल
रैम- 1जीबी
ओएस- ऐंड्रॉयड किटकैट 4.4.2
स्टोरेज- 8जीबी
रियर कैमरा- 13 मेगापिक्सल
बैटरी कैपेसिटी- 2000mAh

Advertisement
Advertisement