scorecardresearch
 

Xolo ने पेश किए ओमेगा सीरीज के दो धांसू स्मार्टफोन

भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी जोलो ने अपनी नई ‘ओमेगा सीरीज’ के दो स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. इन दोनों फोन के नाम ओमेगा 5.0 और ओमेगा 5.5 रखा गया है. कंपनी ने हाल ही में ट्वीट करके जानकारी दी है कि ओमेगा सीरीज के ये दोनों स्मार्टफोन देश के 10 बड़े शहरों में उपलब्ध रहेंगे. जहां ओमेगा 5.0 ग्राहकों को 10 दिसंबर से मिलने लगेगा, वहीं ओमेगा 5.5 के लिए 20 दिसंबर तक इंतजार करना पड़ेगा.

Advertisement
X
जोलो ओमेगा 5.0 और जोलो ओमेगा 5.5 को दिखाते विशाल और सुनील
जोलो ओमेगा 5.0 और जोलो ओमेगा 5.5 को दिखाते विशाल और सुनील

भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी जोलो ने अपनी नई ‘ओमेगा सीरीज’ के दो स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. इन दोनों फोन के नाम ओमेगा 5.0 और ओमेगा 5.5 रखा गया है. कंपनी ने हाल ही में ट्वीट करके जानकारी दी है कि ओमेगा सीरीज के ये दोनों स्मार्टफोन देश के 10 बड़े शहरों में उपलब्ध रहेंगे. जहां ओमेगा 5.0 ग्राहकों को 10 दिसंबर से मिलने लगेगा, वहीं ओमेगा 5.5 के लिए 20 दिसंबर तक इंतजार करना पड़ेगा.

ओमेगा सीरीज के इन दोनों स्मार्टफोन्स का बैक पैनल कर्व्ड और एजेस राउंड हैं. कंपनी ने घोषणा की है कि ओमेगा सीरीज के स्मार्टफोन्स के साइड में मैटेलिक रिम भी होगा. जोलो के इन दोनों स्मार्टफोन्स के साथ वोडाफोन का आकर्षक ऑफर भी मिलेगा. ओमेगा 5.0 के साथ दो महीने तक 500 एमबी फ्री डाटा और वोडाफोन म्यूजिक पर अनलिमिटेड एक्सेस मिलेगा. ओमेगा 5.5 के साथ 2 महीने तक 1 जीबी मुफ्ट डाटा और वोडाफोन म्यूजिक पर अनलिमिटेड एक्सेस का ऑफर है.

हालांकि कंपनी ने ओमेगा सीरीज के स्मार्टफोन्स को एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप में अपग्रेड करने की बात कही है, लेकिन इसके बारे में कोई समय सीमा नहीं बताई है. दोनों स्मार्टफोन्स में कंपनी ने अपने हाईव यूआई का इस्तेमाल किया है. इससे पहले भी हाईव यूआई जोलो 8एक्स-1000 में इस्तेमाल हो चुका है. इस यूआई में जोलो ने कुछ आकर्षक फीचर्स दिए हैं.

Advertisement

यह दोनों स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करते हैं. जहां ओमेगा 5.0 की कीमत 8999 रुपये रखी गई है, वहीं जोलो ओमेगा 5.5 बाजार में 9999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा.

अन्य फीचर

जोलो ओमेगा 5.0

जोलो ओमेगा 5.5

डिस्प्ले

5.0 इंच 

5.5 इंच

प्रोसेसर

1.4 गीगाहर्ट्ज ओक्टाकोर

1.4 गीगाहर्ट्ज ओक्टाकोर

फ्रंट कैमरा 

2 मेगापिक्सल

2 मेगापिक्सल

रैम

1 जीबी

1 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 4.4 किटकैट

एंड्रॉयड 4.4 किटकैट

मेमोरी

8 जीबी

8 जीबी

प्राइमरी कैमरा

9 मेगापिक्सल

13 मेगापिक्सल

बैटरी

2100 एमएएच

2600 एमएएच

Advertisement
Advertisement