scorecardresearch
 

बाजार में आया नया HTC One 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड, कीमत 1 लाख रुपये से ऊपर

एचटीसी-1 फोन मार्केट में लॉन्च हो चुका है और इसे काफी पसंद भी किया गया. इसी फोन का एक कस्टमाइज वर्जन गोल्डजिनी ने लॉन्च किया है जो कि 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड है. इस कस्टमाइज एचटीसी-1 फोन की कीमत करीब 1580 पाउंड्स (1.60833 लाख रुपये) है.

Advertisement
X
गोल्ड प्लेटेड एचटीसी-1
गोल्ड प्लेटेड एचटीसी-1

एचटीसी-1 फोन मार्केट में लॉन्च हो चुका है और इसे काफी पसंद भी किया गया. इसी फोन का एक कस्टमाइज वर्जन गोल्डजिनी ने लॉन्च किया है जो कि 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड है. इस कस्टमाइज एचटीसी-1 फोन की कीमत करीब 1580 पाउंड्स (1.60833 लाख रुपये) है.

इसके अलावा गोल्डजिनी गोल्ड iPhone 5S, गोल्ड ब्लैकबेरी, गोल्ड iPad Air और गोल्ड iPad Mini Retina मार्केट में ला चुका है. एचटीसी-1 इसके अलावा प्लेटिनम और रोज गोल्ड प्लेटिंग में भी उपलब्ध है. जो बेसिक गोल्ड प्लेटेड एचटीसी-1 है उसकी कीमत 1580.83 पाउंड्स (1.60833 लाख रुपये) है.

पढ़ें: HTC का ये स्मार्टफोन देगा सैमसंग को टक्कर

वहीं प्लेटिनम प्लेटेड एचटीसी-1 की कीमत 1,747.50 पाउंड्स (1.77883 रुपये) है. गोल्डजिनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक 24 कैरेट नया एचटीसी-1 सिम फ्री है और सभी नेटवर्क के लिए फैक्ट्री अनलॉक्ड है. ग्राहक इस फोन को दुनिया भर में किसी भी नेटवर्क पर इस्तेमाल कर सकता है.

Advertisement
Advertisement