scorecardresearch
 

अल्काटेल का बड़ा धमाका, लॉन्च किए एक साथ 5 स्मार्टफोन

अल्काटेल ने स्मार्टफोन की दुनिया में बड़ा धमाका किया है. कंपनी ने एक साथ पांच स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा की है. ये हैं ऐल्काटेल वन टच हीरो, आइडल 2, आइडल मिनी, आइडल 2 मिनी और आइडल एक्स. ये स्मार्टफोन जेली बीन पर आधारित हैं लेकिन इनमें किटकैट अपडेट हो सकता है.

Advertisement
X
अल्काटेल वन टच स्मार्टफोन
अल्काटेल वन टच स्मार्टफोन

अल्काटेल ने स्मार्टफोन की दुनिया में बड़ा धमाका किया है. कंपनी ने एक साथ पांच स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा की है. ये हैं ऐल्काटेल वन टच हीरो, आइडल 2, आइडल मिनी, आइडल 2 मिनी और आइडल एक्स. ये स्मार्टफोन जेली बीन पर आधारित हैं लेकिन इनमें किटकैट अपडेट हो सकता है.

इन सभी में वन टच हीरो सबसे महंगा है. यह 1.5 जीएचजेड क्वॉड कोर प्रॉसेसर से चलता है. इसका रैम 2जीबी और इंटरनल स्टोरेज 8जीबी है जबकि इसमें 32 जीबी माइक्रो स्लॉट है. इसका स्क्रीन 6 इंच का है जिसमें फुल हाई डेफिनिशन रिजॉल्यूशन है. यह सिंगल तथा डुअल सिम दोनों विकल्पों के साथ उपलब्ध है. इसमें हैंडराइटिंग पहचानने के लिए एक स्टाइलस की भी व्यवस्था है. इसका रियर कैमरा 13 एमपी का है और फ्रंट 2एमपी का. इसकी बैटरी जोरदार है जो 3400 एमएएच की है. इसकी कीमत 31,000 रुपये के करीब है.

वन टच आइडल एक्स 1.5 जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर से लैस है. इसका स्क्रीन 5 इंच का है और रिजॉल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है. इसका रैम 2जीबी का है जबकि इंटरनल स्टोरेज 16जीबी का. इसका रियर कैमरा 13 एमपी का है जबकि 2एमपी का कैमरा फ्रंट में है. इसकी बैटरी 2,000 एमएएच की है.

Advertisement

आइडल मिनी का स्क्रीन 4.3 इंच का है जिसका रिजॉल्यूशन 854x480 पिक्सल है. इसका प्रोसेसर 1.3 जीएचजेड डुअल कोर है और इसका रैम 512 एमबी का है. इसका इंटरनल स्टोरेज 8जीबी का है. इसका रियर कैमरा 5एमपी का है जबकि फ्रंट कैमरा 0.3 एमपी का है. इसकी बैटरी 1700 एमएएच की है.

ऐल्काटेल वन टच आइडल 2 क्वॉड कोर 1.3 जीएचजेड से लैस है. इसका स्क्रीन 5 इंच का है जिसका रिजॉल्यूशन क्यूएचडी है. इसका रैम 1 जीबी का है जबकि इंटरनल स्टोरेज 8 जीबी का है. इसका रियर कैमरा 8 एमपी का तथा फ्रंट कैमरा 2 एमपी का है. इसकी बैटरी 2,000 एमएएच की है.

आइडल 2 मिनी में 1.3 जीएचजेड क्वॉड कोर प्रोसेसर है. इसका रैम 1 जीबी का है जबकि इंटरनल स्टोरेज 8 जीबी का है. इसका रियर कैमरा 8 एमपी का है जबकि फ्रंट कैमरा वीजीए है. इसका स्क्रीन 4.5 इंच का है और इसकी बैटरी 1700 एमएएच की है.

ये सभी स्मार्टफोन जल्दी ही बिक्री के लिए जारी हो जाएंगे.

Advertisement
Advertisement