मोबाइल फोन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी मोटोरोला 5 सितंबर को बड़ा धमाका करने जा रही है. कंपनी राजधानी दिल्ली में उस दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने नए हैंडसेट तथा कुछ अन्य प्रॉडक्ट की घोषणा करेगी. उसने इस आशय के आमंत्रण पत्र जारी किए हैं.
इस आमंत्रण पत्र को ठीक उसी तरह के रंगों में बनाया गया है जैसा अमेरिका में किया गया है. वहां कंपनी 4 सितंबर को एक बड़ा आयोजन करने जा रही है जिसमें शायद कंपनी के x सीरीज के फोन और G सीरीज के वॉच जारी किए जाएंगे. इसके अलावा एक ब्लूटुथ भी जारी होगा.
समझा जाता है कि x सीरीज के स्मार्टफोन का नाम मोटो x+1 होगा. इसका स्क्रीन 5.2 इंच का होगा और यह एंड्रॉयड 4.4.2 पर आधारित होगा. यह क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 801 प्रॉसेसर से लैस होगा. इसमें 2 जीबी रैम तथा 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज की व्यवस्था होगी. इसका रियर कैमरा 12 एमपी का होगा.
उम्मीद की जा रही है कि इस हैंडसेट की कीमत वाजिब होगी. मोटोरोला के कई स्मार्टफोन बेहद लोकप्रिय हुए और उसका कारण यह था कि उनकी कीमतें वाजिब थीं.