scorecardresearch
 

कहीं स्मार्टफोन आपका पीछा न कर रहा हो?

वीकेंड में यदि प्रेमिका के साथ गुप्त रूप से रूमानी डेट पर जा रहे हों, तो सावधान. कहीं आपका स्मार्टफोन आपकी सब गतिविधियों को रिकॉर्ड तो नहीं कर रहा.

Advertisement
X

वीकेंड में यदि प्रेमिका के साथ गुप्त रूप से रूमानी डेट पर जा रहे हों, तो सावधान. कहीं आपका स्मार्टफोन आपकी सब गतिविधियों को रिकॉर्ड तो नहीं कर रहा.

वेबसाइट express.co.uk के अनुसार, जिन लोगों के पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन हैं और जिन्होंने गूगल नाउ एप्लीकेशन की सदस्यता ले रखी है, उनकी सारी गतिविधियां उनके गूगल अकाउंट पर दिख सकती हैं, जहां यह महीनों तक सुरक्षित दर्ज रहती है. गूगल नाउ का मैपिंग डिवाइस आपकी हालिया गतिविधियों, यात्राओं का एकदम सटीक ब्यौरा दे सकता है.

जैसे ही आप अपना गूगल अकाउंट खोलते हैं, किसी दिन, सप्ताह या महीने का विकल्प चुनते ही गूगल मैप लाल बिंदुओं के साथ सारा ब्यौरा दिखाता है कि आप कब, किस समय, कहां थे. गूगल के मुताबिक यह सेवा अनिवार्य नहीं है और एप्लीकेशन में यह निर्देश भी स्पष्ट रूप से दिए गए हैं कि मोबाइल पर गूगल नाउ की ट्रैकिंग सेवा को कैसे बंद करना है. एप्लीकेशन उपभोक्ता को अपने अनुसार दर्ज ब्यौरे में परिवर्तन करने या मिटाने का भी विकल्प देता है.

Advertisement
Advertisement