मोटोरोला का लोकप्रिय हैंडसेट मोटो G थोड़े समय के बाद बिकना बंद हो जाएगा. ऐसा समझा जाता है कि मोटोरोला ने इस फोन की बिक्री बंद कर देने का फैसला कर लिया है क्योंकि वह एक नया स्मार्टफोन पेश करने जा रही है.
ऑनलाइन रिटेलर फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर इसका विज्ञापन आ रहा है जिसमें लिखा है कि इसके खत्म हो जाने के पहले इसे खरीद लें. मोटो G 16 जीबी का आखिरी स्टॉक. मोटोरोला ने 8जीबी तथा 16 जीबी दोनों की ही कीमत में 2,000 रुपये की कटौती कर दी है.
बाज़ार में भारी स्पर्धा के कारण ऐसी स्थिति आई है. मोटो G देश के सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन में शामिल रहा है. इसके चलते ही कंपनी की भारत में बिक्री बढ़ी है. मोटो G की मांग अभी भी बरकरार है. अब देखना है कि 5 सितंबर को मोटोरोला कौन सा हैंडसेट पेश करती है. कंपनी उसके पहले मोटो G का सारा स्टॉक खाली कर देना चाहती है.