scorecardresearch
 

वीनस को हराकर पहली बार विंबलडन क्वीन बनीं स्पेन की मुगुरुजा

मुगुरुजा पहली बार विंबलडन की मलिका बनी हैं. यह उनका महज दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है. इससे पहले उन्होंने 2016 में फ्रेंच ओपन पर कब्जा किया था.

Advertisement
X
मुगुरुजा
मुगुरुजा

पूर्व नंबर वन अमेरिकी दिग्गज वीनस विलियम्स का 9 साल बाद विंबलडन खिताब जीतने का सपना टूट गया है. शनिवार को उन्हें खुद से 14 साल छोटी स्पेन की गार्बाइन मुगुरुजा ने 7-5, 6-0 से मात दी. इसके साथ ही 37 साल 28 दिन की वीनस ओपन एरा की सबसे उम्रदराज ग्रैंड स्लैम विजेता बनने से चूक गईं.

मुगुरुजा पहली बार विंबलडन की मलिका बनी हैं. यह उनका महज दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है. इससे पहले उन्होंने 2016 में फ्रेंच ओपन पर कब्जा किया था. वीनस ने जब 1994 में अपने प्रोफेशनल टेनिस करियर की शुरुआत की थी तब मुगुरुजा महज एक साल की थीं. मुगुरुजा ने स्लोवाकिया की मागदालेना रेबेरिकोवा को मात देकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी.

वीनस मार्टिना नवरातिलोवा (37 साल 258 दिन) के बाद सबसे उम्रदराज के तौर पर फाइनल खेलने उतरी थीं. तब 1994 में नवरातिलोवा को फाइनल में कोंचिता मार्टिनेज से हार का सामना करना पड़ा था. और अब वीनस को मात मिली. मुगुरुजा इससे पहले 2015 में विंबलडन का फाइनल खेल चुकी थीं.

Advertisement

 The moment @GarbiMuguruza won #Wimbledon... pic.twitter.com/u2gg7xv55Z

 

Advertisement
Advertisement