scorecardresearch
 

हर्ली से ब्रेकअप के बाद फिरकी के जादूगर शेन वॉर्न को मिली नई गर्लफ्रेंड

दुनिया को अपनी फिरकी पर नचा चुके पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न लगता है वैलेंटाइन्स डे अकेले मनाने के मूड में नहीं हैं. कुछ हफ्ते पहले ही वॉर्न और ब्रिटिश एक्ट्रेस एलिजाबेथ हर्ली का ब्रेक-अप हुआ था और लग रहा था कि वॉर्नी को अकेले ही वैलेंटाइन्स डे मनाना पड़ेगा.

Advertisement
X
शेन वॉर्न और उनकी नई गर्लफ्रेंड जैनबाग खलीली
शेन वॉर्न और उनकी नई गर्लफ्रेंड जैनबाग खलीली

दुनिया भर के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर नचा चुके पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न लगता है वैलेंटाइन्स डे अकेले मनाने के मूड में नहीं हैं. कुछ हफ्ते पहले ही वॉर्न और ब्रिटिश एक्ट्रेस एलिजाबेथ हर्ली का ब्रेकअप हुआ था और लग रहा था कि वॉर्नी को अकेले ही वैलेंटाइन्स डे मनाना पड़ेगा. लेकिन उनकी जिंदगी में अब नई गर्लफ्रेंड आ चुकी है.

ऑस्ट्रेलिया के विमेंस डे में आई खबर के मुताबिक वॉर्न आजकल 29 साल की हेयरड्रेसर जैनबाग खलीली के साथ डेट कर रहे हैं. खलीली सिडनी की रहने वाली हैं. वॉर्न खुद 44 साल के हैं. वेबसाइट के मुताबिक, 'प्यार में अनलकी रहे क्रिकेटर शेन वॉर्न जैनबाग खलीली की खूबसूरती पर फिदा हो चुके हैं. जिसे वो अपनी 'सोलमेट' के तौर पर देख रहे हैं.'

खबरों के मुताबिक वॉर्न और खलीली साथ में मूनलाइट बीच वॉक और रोमांटिक वीकेंड्स बिता रहे हैं. साल 2013 के अंत में हर्ली और वॉर्न का ब्रेक-अप हो गया था. 2011 में इन दोनों ने सगाई कर ली थी लेकिन उसके बाद शादी से पहले ही दोनों अलग हो गए.

Advertisement
Advertisement