ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैम्पियंस ट्राफी मैच से हटा दिया गया. इंग्लैंड के खिलाड़ी के साथ बिना किसी उकसावे के हाथापाई करने के कारण उन पर कड़ी कार्रवाई भी हो सकती है.
माना जा रहा है कि वार्नर की इंग्लैंड के जिस खिलाड़ी से हाथापाई हुई, वह जो रूट था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने एक बयान में कहा, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सीए आचार संहिता के उल्लघंन की रिपोर्ट के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर को ऑस्ट्रेलिया के न्यूजीलैंड के साथ बुधवार को होने वाले आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी मैच से हटा दिया है.’
वार्नर को नियम-6 के उल्लघंन के तहत रिपोर्ट किया गया है, जो ‘अशोभनीय व्यवहार’ से संबंधित है. उनकी इंग्लैंड के खिलाड़ी के साथ रविवार को दोनों टीमों के बीच बर्मिंघम में हुए चैम्पियंस ट्रॉफी मैच के बाद कथित रूप से कहासुनी हुई, जो हाथापाई तक पहुंच गयी थी. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भी इस घटना पर बयान जारी किया है, लेकिन उन्होंने अपने खिलाड़ी रूट का नाम नहीं लिया है. ईसीबी ने जोर दिया कि वार्नर ने बिना किसी उकसावे के हमला किया.
ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरुआती मैच में इंग्लैंड से 48 रन से हार गयी थी. यह घटना शराब के नशे में बर्मिंघम बार में हुई थी. ईसीबी ने कहा, ‘सुबह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा बयान जारी किये जाने के बाद ईसीबी पुष्टि करता है कि इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया पर 48 रन की जीत के बाद डेविड वार्नर ने बर्मिंघम बार में इंग्लैंड टीम के सदस्य के साथ बिना किसी उकसावे के हाथापाई की.’
इसके मुताबिक, ‘वार्नर ने अनुचित व्यवहार करने की बात स्वीकार कर ली है और उसने इस घटना में शामिल खिलाड़ी से माफी मांग ली है, जिसने माफी स्वीकार भी कर ली है. इंग्लैंड टीम प्रबंधन की पूरी जांच के बाद पता चला है कि इंग्लैंड का खिलाड़ी इस हाथापाई में किसी भी तरह जिम्मेदार नहीं था.’
सीए ने कहा, ‘टीम प्रबंधन ने सुनवाई के परिणाम के लंबित होने तक वार्नर को बाहर कर दिया है. इसका मतलब है कि वह बर्मिंघम में बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले ऑस्ट्रेलिया के मैच में नहीं खेलेंगे.’