scorecardresearch
 

'रोने ही वाले थे...', धोनी का ऑटोग्राफ क्यों लिया? इस क्रिकेट दिग्गज ने बताई अपनी अंत‍िम 2 इच्छाएं! VIDEO

कप‍िल देव द्वारा 1983 का वर्ल्ड कप उठाना, धोनी का 2011 वर्ल्ड कप सिक्स और ऑटोग्राफ लेने की कहानी... इन सब बातों पर सुनील गावस्कर ने एक इंटरव्यू में कई बातें शेयर की. ये सब बताते हुए 'लिटिल मास्टर' इमोशनल हो गए. एक पल को तो ऐसा लगा कि गावस्कर रो पड़ेंगे. उनकी आवाज बात करते हुए भर्राने लगी.

Advertisement
X
सुनील गावस्कर ने क्यों लिया एमएस धोनी का ऑटोग्राफ, एक इंटरव्यू में बताई पूरी कहानी (@IPL)
सुनील गावस्कर ने क्यों लिया एमएस धोनी का ऑटोग्राफ, एक इंटरव्यू में बताई पूरी कहानी (@IPL)

क्रिकेट दिग्गज सुनील गावस्कर ने एमएस धोनी से ऑटोग्राफ लेने की कहानी Star Sports के शो में बयां की. गावस्कर इस दौरान उस पल को याद करते हुए इमोशनल भी हो गए. ऐसा लगा कि गावस्कर रो पड़ेंगे. सुनील गावस्कर ने इस दौरान अपनी अंत‍िम 2 इच्छाएं भी बताई. गावस्कर ने कहा वह जीवन के अंत में दो मिनट के लिए दो चीजें देखना चाहेंगे. 

गावस्कर बोले- मैं चाहता हूं कि मुझे महेंद्र सिंह धोनी का वानखेड़े स्टेडियम में 2011 खेला गया विनिंग सिक्स देखने को मिले. जिस तरह उन्होंने बैट घुमाया, वो पल देखने को मिले. गावस्कर जब यह सब बातें बोल रहे थे, तो ऐसा लग रहा था कि उनके आंसू छलक ही पड़ेंगे. 

गावस्कर ने भर्राए हुए स्वर में दूसरी अंत‍िम इच्छा बताई और कहा- मैं 1983 का वो मोमेंट भी देखना चाहूंगा, जब कप‍िल ने वर्ल्ड कप उठाया था. लिटिल मास्टर का इस तरह इमोशनल होना क्रिकेट फैन्स ने भी संभवत: पहली बार देखा है. ऐसा लग रहा था कि वह LIVE TV पर रो पड़ेंगे. 

गावस्कर ने क्यों लिया धोनी का ऑटोग्राफ, बताई पूरी कहानी

ल‍िटिल मास्टर सुनील गावस्कर शो के दौरान अपनी वो शर्ट भी लेकर आए, जिस पर उन्होंने एमएस धोनी का ऑटोग्राफ लिया था. आख‍िर MSD का ऑटोग्राफ क्यों लिया?

Advertisement

इस पर उन्होंने पूरी कहानी स‍िलस‍िलेवार तरीके से बताई. गावस्कर बोले- मुझे जब पता चला कि वह चेन्नई में लैप ऑफ ऑनर (ग्राउंड के चक्कर) लेने वाले हैं, क्योंकि उनके लिए लीग स्तर पर चेन्नई में आख‍िरी मैच था. तभी मेरे दिमाग में आया कि क्यों ना मैं भी शर्ट पर ऑटोग्राफ ले लूं. जब मैं माही के पास गया तो मैंने उनसे ऑटोग्राफ की रिक्वेस्ट की. यह मेरे लिए बहुत ही इमोशनल मोमेंट था. गावस्कर ने आगे कहा कि इस बंदे (धोनी) ने क्या-क्या नहीं किया है? 

14 मई को चेन्नई ने कोलकाता नाइट राइडर्स के ख‍िलाफ यह मैच खेला था, जब सुनील गावस्कर ने ग्राउंड के चक्कर काटते हुए एमएस धोनी के ऑटोग्राफ लिया. 

 

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement