बुधवार को विराट कोहली वनडे कप्तानी छिन जाने के बाद पहली बार प्रेस के सामने आए. प्रेस कॉन्फ्रेंस का एजेंडा दक्षिण अफ्रीका दौरे की बजाए टीम इंडिया का हालिया विवाद बना. लगभग एक हफ्ते पहले विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटा दिया गया था और कमान रोहित शर्मा को सौंप दी गई थी. इस पर विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि इस फैसले पर किसी को कोई दिक्कत नहीं थी, मुझसे नहीं कहा गया कि आप कप्तानी ना छोड़ें. जबकि विराट का ये बयान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के उस बयान से बिल्कुल उलट है जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने खुद विराट से कप्तानी ना छोड़ने की अपील की थी. इसके बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.